Wrestling
Senior Nationals Wrestling: गीता फोगाट ने तीन साल बाद की वापसी, हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

Senior Nationals Wrestling: गीता फोगाट ने तीन साल बाद की वापसी, हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

Senior Nationals Wrestling: Geeta Phogat ने तीन साल बाद की वापसी, Haryana State Championship में जीता Gold Medal
Geeta Phogat – Senior Nationals Wrestling: दिग्गज भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट ने वापसी कर ली है। दिसंबर 2019 में मां बनने वाली 33 वर्षीय गीता ने हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप (Haryana State Championship) में हिस्सा लेकर अपनी वापसी का ऐलान किया। गीता ने बेहद प्रतिभाशाली जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडल विजेता भटेरी को हराकर स्टेट […]

Geeta Phogat – Senior Nationals Wrestling: दिग्गज भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट ने वापसी कर ली है। दिसंबर 2019 में मां बनने वाली 33 वर्षीय गीता ने हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप (Haryana State Championship) में हिस्सा लेकर अपनी वापसी का ऐलान किया। गीता ने बेहद प्रतिभाशाली जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडल विजेता भटेरी को हराकर स्टेट चैंपियनशिप जीती।

भारतीय महिला रेसलिंग की सुपरस्टार अब गोंडा में 13 नवंबर से होने वाले सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में एक्शन में नजर आएंगी।

Senior Nationals Wrestling:

गीता फोगाट की वापसी – सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गीता के 62 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने की संभावना है। इस वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन सोनम मलिक, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक खेलती हैं। सोनम ने इसी साल टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था।

गीता 2012  में लंदन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर थी। इसके साथ ही वो (Geeta Phogat) नई दिल्ली में हुए 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थी।

देखिए कैसे गीता ने सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भटेरी को हराया –


गीता फोगट की उपलब्धियां – 

2009 Commonwealth Wrestling Championship: जालंधर में हुए राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर गीता फोगाट पहली बार सुर्खियों में आई थी।

2010 Commonwealth Games: गीता ने नई दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2010) की महिला रेसलिंग में स्वर्ण पदक जीता, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एमिली बेन्स्टेड को फाइनल में हराया।

2012 World Wrestling Championships: उनके लिए सबसे बड़ा पल 2012 के ओलंपिक खेलों (London Olympics) में भारत का प्रतिनिधित्व करना रहा। जिसके बाद उन्होंने कनाडा में हुए 2012 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। इसके अलावा वो एशियाई चैंपियनशिप में भी पदक जीत चुकी हैं।

ये भी पढ़ें – Federer Express: स्विस दिग्गज Roger Federer के सम्मान में बासेल शहर में चली ‘फेडरर एक्सप्रेस’, खुद टेनिस खिलाड़ी ने किया लांच

Editors pick