Kabaddi
Pro Kabbadi league 2021: Haryana Steelers ने लॉन्च किया नया Logo, 22 दिसंबर से शुरू होगी प्रो कबड्डी लीग

Pro Kabbadi league 2021: Haryana Steelers ने लॉन्च किया नया Logo, 22 दिसंबर से शुरू होगी प्रो कबड्डी लीग

Pro Kabbadi league 2021:Haryana Steelers ने लॉन्च किया नया Logo, 22 दिसंबर से शुरू होगी प्रो कबड्डी लीग
Pro Kabbadi league 2021, Haryana Steelers , Haryana Steelers Logo : प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन 22 दिसंबर (22 December) से शुरू होने वाला है। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हरियाणा दिवस के अवसर पर हरियाणा स्टीलर्स की टीम (Haryana Steelers) ने नया लोगो (Logo) लॉन्च किया। खेल […]
Pro Kabbadi league 2021, Haryana Steelers , Haryana Steelers Logo : प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन 22 दिसंबर (22 December) से शुरू होने वाला है। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हरियाणा दिवस के अवसर पर हरियाणा स्टीलर्स की टीम (Haryana Steelers) ने नया लोगो (Logo) लॉन्च किया। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in
Pro Kabbadi league 2021: हरियाणा स्टीलर्स ने इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक हर जगह के इसके बारे में बताया। वीडियों में उन्होंने बताया कि ये जो ब्रांड न्यू लोगो (brand-new Logo) है वो हरियाणा स्टीलर्स की ताकत, तप और शक्तिशाली रुप को दर्शाता है।  लोगो में भीम (Bheem) बने हुए हैं जो अपनी भुजाओं को आगे की ओर झुकाएं है और दूसरे हाथ में गदा लिए हुए हैं। इस logo का मुख्य उद्देश्य योद्धा की भावना को दर्शाना है वो चाहे युद्ध के मैदान पर हो या कबड्डी के मैच में।
साक्षी मलिक ने भी किया लोगो का समर्थन
Pro Kabbadi league 2021, Haryana Steelers , Haryana Steelers Logo : ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक (sakshi Malik) ने भी हरियाणा स्टीलर्स  के नए लोगो की तारीफ की। हरियाणा ने हमेशा से देश को सबसे प्रतिभावान वकील, पहलवान, कबड्डी चैपिंयन दिए हैं। ये हरियाणा की मिट्टी में है। आशा है कि प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स ने जिस तरह से अभी तक देश को गौरवान्वित किया है उसी तरह से आगे भी करते रहेंगे।
इस बार बैंगलोर में प्रो कबड्डी लीग का आयोजन
Pro Kabbadi league 2021: 2019  प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स ने 5 वां स्थान हासिल किया था। हरियाणा स्टीलर्स में इस बार मोहम्मद इस्माइल, विकास कंडोला, विकास छिल्लर,रवि कुमार, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, सुरेंदर नाडा, विनय, हामिद नादेर, मघसौदलू, रोहित गुलिया, विकास जगलान, राजेश नरवाल, ब्रिजेंद्र चौधरी, अजय टीम का हिस्सा होंगे। 2021 में प्रो कबड्डी लीग नीलामी 29 अगस्त से 31 अगस्त तक मुंबई में हुई थी। हरियाणा स्टीलर्स ने 2019 में प्रो कबड्डी लीग के सीजन 7 में विकास खंडोला, विनय, विकास छिल्लर और चांद सिंह को बनाए रखा था। प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन बायोसिक्योर बबल (biosecure bubble) में बेंगलुरु (bengaluru) में आयोजित किया जाएगा।

Editors pick