Football
Euro 2020 Golden Boot: Cristiano Ronaldo पहले पायदान पर काबिज, हैरी केन और रहीम स्टर्लिंग दे रहे हैं टक्कर

Euro 2020 Golden Boot: Cristiano Ronaldo पहले पायदान पर काबिज, हैरी केन और रहीम स्टर्लिंग दे रहे हैं टक्कर

Euro 2020 Golden Boot: Cristiano Ronaldo पहले पायदान पर काबिज, हैरी केन और रहीम स्टर्लिंग दे रहे हैं टक्कर
Euro 2020 Golden Boot: Cristiano Ronaldo पहले पायदान पर काबिज, हैरी केन और रहीम स्टर्लिंग दे रहे हैं टक्कर: इटली (Italy) ने पेनाल्टी शूटआउट में स्पेन को 4-2 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसके बाद अब इटली का सामना इंग्लैंड या डेनमार्क से हो सकता है। बता दें कि फाइनल मैच […]

Euro 2020 Golden Boot: Cristiano Ronaldo पहले पायदान पर काबिज, हैरी केन और रहीम स्टर्लिंग दे रहे हैं टक्कर: इटली (Italy) ने पेनाल्टी शूटआउट में स्पेन को 4-2 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसके बाद अब इटली का सामना इंग्लैंड या डेनमार्क से हो सकता है। बता दें कि फाइनल मैच रविवार को वेम्बली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार गोल्डन बूट की रेस में पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) सबसे आगे हैं।

Euro 2020 का ये टूर्नामेंट काफी मजेदार रहा है। 24 टीमों के साथ शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब सिर्फ ये फैसला होना बच गया है कि इटली के खिलाफ फाइनल मैच कौन सी टीम खेलेगी। इस टूर्नामेंट में कई मौके ऐसे भी देखने मिले जिसमें सिर्फ कुछ खिलाड़ियों ने अपने पूरे टीम को जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें : इटली 9 साल बाद फाइनल में पहुंचा, पेनल्टी शूटआउट में हारा स्पेन; हीरो से वीलेन बने अल्वारो मोराटा (Álvaro Morata)

Euro 2020 Golden Boot: रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने Euro 2020 में सबसे ज्यादा गोल दागे हैं। उन्होंने 4 मैचों में 5 गोल दागे हैं। हालांकि, रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बराबर चेक गणराज्य के पैट्रिक शिक (Patrik Schick) भी है। शिक ने 5 मैचों में 5 गोल दागकर ये स्थान हासिल किया है। हालांकि उनकी टीम क्वार्टर फाइनल में ही बाहर हो गई। पुर्तगाल की टीम भी बाहर हो चुकी है।

इसी के साथ फ्रांस के दिग्गज स्ट्राइकर करीम बेंजेमा (Karim Benzema) ने तीसरे नंबर पर, स्वीडन के एमिल फॉर्सबर्ग (Emil Forsberg) ने चौथे स्थान पर और बेल्जियम के स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकू (Romelu Lukaku) ने पांचवें स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है। इन तीनों ने क्रमश: 4-4 गोल दागे हैं। वहीं 3-3 गोल के साथ शकीरी, स्टर्लिंग, डोलबर्ग, लेवान्डॉस्की और विजनाल्डम क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, नवें और दसवें स्थान पर रहे।

 

Editors pick