Football
Euro 2020 Semifinal – Italy vs Spain (ITA vs SPA): इटली 9 साल बाद फाइनल में पहुंचा, पेनल्टी शूटआउट में हारा स्पेन; हीरो से वीलेन बने अल्वारो मोराटा

Euro 2020 Semifinal – Italy vs Spain (ITA vs SPA): इटली 9 साल बाद फाइनल में पहुंचा, पेनल्टी शूटआउट में हारा स्पेन; हीरो से वीलेन बने अल्वारो मोराटा

Euro 2020 Semifinal LIVE – Italy vs Spain (ITA vs SPA) LIVE
Euro 2020 Semifinal – Italy vs Spain (ITA vs SPA): इटली 9 साल बाद फाइनल में पहुंचा, पेनल्टी शूटआउट में हारा स्पेन; हीरो से वीलेन बने अल्वारो मोराटा, Italy vs Spain score: यूईएफए यूरो 2020 का पहला सेमीफाइनल (Euro 2020 Semifinal) मुकाबला इटली और स्पेन (Italy vs Spain) के बीच लंदन के वेम्बले स्टेडियम में […]

Euro 2020 Semifinal – Italy vs Spain (ITA vs SPA): इटली 9 साल बाद फाइनल में पहुंचा, पेनल्टी शूटआउट में हारा स्पेन; हीरो से वीलेन बने अल्वारो मोराटा, Italy vs Spain score: यूईएफए यूरो 2020 का पहला सेमीफाइनल (Euro 2020 Semifinal) मुकाबला इटली और स्पेन (Italy vs Spain) के बीच लंदन के वेम्बले स्टेडियम में खेला गया। इटली की टीम ने इस मैच स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया। इस जीत के साथ इटैलियन टीम फाइनल में पहुंच गई। वहां 11 जुलाई को उसका मुकाबला इंग्लैंड या डेनमार्क से होगा। स्पेन के लिए मैच में इकलौता गोल करने वाले अल्वारो मोराटा पेनल्टी शूटआउट में गोल करने से चूक गए और उनकी टीम का फाइनल खेलने का सपना टूट गया।

Italy vs Spain penalty shootout euro 2020: इससे पहले फुलटाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही। इस कारण मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। वहां भी 30 मिनट में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। वहां इटली के लिए बलोटी, बोनुची, बर्नाडेस्की और जोर्गिन्हो ने गोल किया। लोकाटेली गोल करने से चूक गए। स्पेन की ओर से जेरार्ड मोरेना और थिआगो ने गोल किया। ओल्मो और मोराटा चूक गए। इटली की टीम 9 साल बाद फाइनल में पहुंची है। 2012 उसे स्पेन ने फाइनल में हराया था।

Italy vs Spain score (1st Goal): किएजा ने 60वें मिनट में सीरो इमोबिले के पास पर गेंंद को डायरेक्ट गोलपोस्ट में डाल दिया। स्पेन के गोलकीपर सिमोन इसे देखते रह गए। इटली के लिए इस काउंटर अटैक को स्टार गोलकीपर डोनारूमा ने सेट किया था।

Italy vs Spain score (2nd Goal): स्पेन ने 80वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया। स्टार स्ट्राइकर अल्वारो मोराटा ने बेंच पर से आने के बाद ही अपना जलवा दिखाया और स्पेन को बराबरी पर ला दिया। उन्होंने दानी ओल्मो के पास पर गोल किया।

ITA vs SPA Semifinal FIRST-HALF: हाफटाइम तक दोनों टीमें गोल करने में सफल नहीं हुई थी। पहले हाफ में स्पेन की टीम इटली पर भारी पड़ी। उसने गोल करने के लिए 5 शॉट लगाए, जिसमें एक शॉट टारगेट पर रहा। दूसरी ओर, इटली की टीम एक शॉट ही लगा सकी और वह भी टारगेट पर नहीं था। पजेशन के मामले में भी इटली (34%) स्पेन (66%) आगे रहा। स्पेन ने 353 पास किए। वहीं, इटली की टीम सिर्फ 184 पास ही कर सकी। पासिंग एक्यूरेसी में भी स्पेन की टीम (90%) इटली (78%) आगे रही।

Euro 2020 Semifinal, Italy vs Spain: स्पेन के कोच लुई एनरिके को इसका बखूबी अहसास है। एनरिके 1994 विश्व कप की स्पेन की टीम का हिस्सा थे जिसे क्वार्टर फाइनल में इटली ने एक गोल से हराया था। राबर्टो बेजियो ने 88वें मिनट में वह गोल किया था जब इतालवी डिफेंउर माउरो तासोत्ती ने एनरिके के चेहरे पर कोहनी मार दी थी। अब एक बार फिर एनरिके की टीम इटली से हार गई।

Euro 2020 Semifinal, Italy vs Spain: 88 साल तक स्पेन ने किसी प्रतिस्पर्धी मैच में इटली को नहीं हराया था। यह सिलसिला 2008 में टूटा जब स्पेन ने यूरो क्वार्टर फाइनल में इटली को पेनल्टी शूटआउट में स्पेन ने हराया। इसी साल स्पेन ने 44 साल में पहला यूरो खिताब जीता। चार साल बाद स्पेन ने 4-0 से इटली को हराकर खिताब अपने नाम किया। पांच साल पहले 2016 में हालांकि इतालवी टीम ने स्पेन को हराकर उसकी खिताब बरकरार रखने की उम्मीदें तोड़ दी थीं। इटली ने इस बार भी स्पेन का सपना तोड़ लंदन में तोड़ दिया।

Editors pick