Cricket
GT vs MI आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा

GT vs MI आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा

GT vs MI आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा
IPL 2024 का पांचवा मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Aaj Ka IPL Match Kon Jitega GT vs MI: आईपीएल के 17वें सीजन में रविवार 24 मार्च को शाम साढ़े 7 बजे गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमों के नए कप्तान होंगे। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं, तो गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल संभालेंगे। आइये जानते हैं कि आज के आईपीएल मैच (Today’s IPL Match) में किसके जीतने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: GT vs MI Head To Head: कौन पड़ेगा किसपर भारी? यहां देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकार्ड्स

Narendra Modi Stadium Pitch Report

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। तेज गेंदबाजों के लिए पेस और बाउंस होगा तो आउटफील्ड भी तेज होगी। एक लाख लोगों वाले इस स्टेडियम में स्पिनरों को बहुत मदद नहीं मिलेगी। मैच अगर लाल मिट्टी वाली पिच पर होता है तो स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। बाउंड्री थोड़ी बड़ी है तो हो सकता है कि छक्के उतने देखने को नहीं मिले।

मैच की तारीखरविवार, 24 मार्च 2024
आज का मैच (Aaj ka Match)GT vs MI
आज के मैच का कप्तानGT – शुभमन गिल
MI– हार्दिक पांड्या
आज का मैच कितने बजे से है7:30 बजे से
आज का मैच किस चैनल पर आएगास्टार स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क
आज का मैच कहाँ खेला जायेगानरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
आज का मैच लाइव कैसे देखेजिओ सिनेमा

यह भी पढ़ें: GT vs MI: “मैं गेट फांदकर स्टेडियम में घुसा, गार्ड मेरे पीछे भागे” शुभमन गिल ने ताजा की पुरानी यादें

GT vs MI Head To Head Records

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक केवल 4 मैच हुए हैं। दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं। उन 4 मुकाबलों में से 2 मुंबई में हुए जबकि अन्य 2 अहमदाबाद में हुए। दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं और दोनों बार जीटी ने मुकाबला जीता है।

आज का IPL मैच कौन जीतेगा 2024?

जीटी की बल्लेबाजी यूनिट में अनुभव की कमी जरुरु होगी। दूसरी ओर एमआई भी सूर्यकुमार और कोएत्ज़ी के बिना होगी, लेकिन पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक के साथ मुंबई के पास अच्छी बल्लेबाजी यूनिट है। एमआई के बल्लेबाजी विभाग में पर्याप्त खिलाड़ी होने के कारण वे अभी भी मजबूत स्थिति में बने हुए हैं, गुजरात को घरेलू स्थिति का फायदा मिलने की उम्मीद हैं, दोनों ही टीमों के जीतने के 50 -50 प्रतिशत चांस हैं।

Editors pick