Cricket
इन 5 खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना कंफर्म! IPL में मचा रहे हैं धूम

इन 5 खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना कंफर्म! IPL में मचा रहे हैं धूम

इन 5 खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना कंफर्म! IPL में मचा रहे हैं धूम
IPL 2024: आईपीएल 2024 जारी है और इस टूर्नामेंट के पहले 18 मैचों में ही कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है।

IPL 2024: आईपीएल 2024 जारी है और इस टूर्नामेंट के पहले 18 मैचों में ही कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है। फिर चाहें बल्लेबाजी में या फिर टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ी। मौजूदा आईपीएल इसी साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में जगह बनाने के लिहाज से भी जरूरी है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन खिलाड़ियों को को विश्व कप में जगह भी दिला सकता है। तो चलिए उन पांच खिलाड़ियों की बात करते हैं जिनका आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना कंफर्म माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में शिवम दुबे को खेलना चाहिए: मैथ्यू हेडन ने दिया BCCI को बड़ा सुझाव

ये रहे वो पांच खिलाड़ी

ऋषभ पंत

भले ही आईपीएल 2024 में पंत की शुरुआत ज़्यादा अच्छी नहीं रही। लेकिन जैसे-जैसे ये दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान और स्टार विकेटकीपर मैच खेल रहा है वैसे-वैसे उनके बल्ले से तेजी से रन निकाल रहे हैं। इससे साफ लग रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्टर्स के लिए उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा।

शिवम दुबे

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी शिवम दुबे इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उनके बल्ले से आईपीएल में लगातार रन निकाल रहे हैं। शिवम दुबे के टी20 फॉर्मेट में आंकड़े देखें तो उन्होंने अब तक 125 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 110 पारियों में 2377 रन निकले हैं। ऐसे में उनके इन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए टी20 वर्ल्ड कप में चुना जा सकता है।

रिंकू सिंह

टीम इंडिया के युवा फिनिशर खिलाड़ी रिंकू सिंह पर टी20 विश्व कप 2024 को लेकर बीसीसीआई सेलेक्टर्स की नजरें टिकी है। आईपीएल 2023 में रिंकू ने कमाल प्रदर्शन किया था, इसके बाद से रिंकू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। हालांकि इस बार आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह को ज्यादा खेलने को मौका नहीं मिल पा रहा है।

यशस्वी जयसवाल

भले ही इस आईपीएल में अभी तक यशस्वी जयसवाल का बल्ला शांत नजर आया हो। लेकिन उनके हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ किए गए टेस्ट सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेलना कंफर्म माना जा रहा है। ऐसे में विश्व कप के लिए टीम का चयन करते समय भारतीय चयनकर्ताओं की नजरें जयसवाल पर होंगी।

रवि बिश्नोई

भले ही आईपीएल 2024 में रवि बिश्नोई की फिरकी का जादू अभी तक देखने न मिला हो, लेकिन इस गेंदबाज को खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय चयनकर्ताओं की नजरें टीम का चयन करते समय रवि बिश्नोई पर ज़रूर होंगी।

Editors pick