Cricket
SRH vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से दी मात, रोहित ब्रिगेड ने हासिल की तीसरी जीत

SRH vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से दी मात, रोहित ब्रिगेड ने हासिल की तीसरी जीत

SRH vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से दी मात, रोहित ब्रिगेड ने हासिल की तीसरी जीत
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आखिरकार टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है। मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs MI) को 14 रनों से हराकर जीत अपने नाम की है। वहीं टॉस गंवा कर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 193 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में […]

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आखिरकार टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है। मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs MI) को 14 रनों से हराकर जीत अपने नाम की है। वहीं टॉस गंवा कर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 193 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 178 रनों पर ढेर हो गई। इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 20वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की जहां उन्होंने 5 रन देकर भुवनेश्वर कुमार के रूप में अपना पहला विकेट झटका। बता दें कि, ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया।

फिलहाल, हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। हैर ब्रूक महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद राहुल त्रिपाठी (7) और अभिषेक शर्मा (1) भी फेल हुए। हालांकि, मयंक अग्रवाल ने 48 रन बनाए। लेकिन कप्तान एडेन मार्करम (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 और हेनरिक क्लानसेन (36) के साथ पांचवें विकेट के लिए 55 रन की पार्टनरशिप की। बावजूद इसके सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबला नहीं बचा पाए और इंडियंस के हाथों का हार का सामना करना पड़ा।

वहीं मुंबई की बल्लेबाजी की बात करें तो, कैमरून ग्रीन ने 40 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं रोहित शर्मा और इशान किशन ने बतौर ओपनिंग जोड़ी 41 रन जोड़े। इस दौरान रोहित ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए। वहीं इशान ने दूसरे विकेट के लिए कैमरून ग्रीन के साथ 46 रनों की पार्टनरशिप पूरी की। वहीं इशान ने 31 गेंदों में 38 रन बनाए। तो सूर्याकुमार यादव एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए वो महज 7 रन बनाकर यान्सन की गेंद पर आउट हो गए। जिसके बाद तिलक वर्मा ने ग्रीन के साथ पारी को संभाला और 56 रनों की अहम साझेदारी की। वहीं तिलक ने 17 गेंद में 37 रन बनाए। साथ ही पांचवें ओवर के लिए टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने 41 रन की साझेदारी खेली। डेविड ने 11 गेंदों में 16 रन बनाए लेकिन आखिरी गेंद पर वो रनआउट हो गए।

SRH Score- 178(20 Over)

MI- 192/6 (20 Over)

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर।

मुंबई इंडियंस- कैमरून ग्रीन, रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, रितिक शौकीन, नेहल वढेरा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर।

दोनों टीमों में इम्पैक्ट खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद: अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, उमरान मलिक

मुंबई इंडियंस: रिले मेरेडिथ, रमनदीप सिंह, कुमार कार्तिकेय, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick