Cricket
SRH vs MI Head To Head: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस में किसका पलड़ा भारी, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

SRH vs MI Head To Head: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस में किसका पलड़ा भारी, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

SRH vs MI Head To Head: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस में किसका पलड़ा भारी, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
पांच बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs MI) से मंगलवार, 18 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगी। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला बराबरी का है, क्योंकि दोनों की शुरुआत इस सीजन में बेहद खराब रही। वहीं सनराइजर्स को अपने पिछले दो […]

पांच बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs MI) से मंगलवार, 18 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगी। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला बराबरी का है, क्योंकि दोनों की शुरुआत इस सीजन में बेहद खराब रही। वहीं सनराइजर्स को अपने पिछले दो मुकाबलों पंजाब किंग्स और केकेआर के खिलाफ जीत हासिल हुई। जबकि इंडियंस की टीम ने भी अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता को शिकस्त दी थी। दोनों टीमों में बेहतरीन खिलाड़ी है लेकिन हैदराबाद को अपने होम ग्राउंड का फायद मिल सकता है। हालांकि, रोहित और मार्करम की टीमें प्वाइंट टेबल में 2-2 अंको के साथ निचले स्तर पर मौजूद हैं। तो चलिए देखते हैं आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े।

आईपीएल इतिहास में SRH vs MI के आंकड़े

सालों से दोनों टीमें आईपीएल में खेलती आ रही हैं। जहां सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ने एक-दूसरे के खिलाफ 19 मुकाबले खेले हैं। अक्सर दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती आई है। जिसमें से इंडियंस ने 10 तो सनराइजर्स ने 9 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

आईपीएल 2013 सीजन में दोनों टीमों के बीच पहले मुकाबले में मुंबई ने सनराइजर्स को 7 विकेट से हराया था। 2018 तक हैदराबाद 12 मैचों में सात जीत के साथ आंकड़ों में आगे रहा। हालांकि, इंडियंस ने 2019 के बाद सात में से पांच मुकाबले जीते और SRH पर बढ़त बनाई।

SRH vs MI Head To Head: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस में किसका पलड़ा भारी, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
SRH vs MI Head To Head: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस में किसका पलड़ा भारी?

हैदराबाद टीम को मिलेगा घरेलू मैदान पर फायदा!

वहीं हैदराबाद और मुंबई के बीच पिछले मैच में SRH ने MI को  तीन रन से हराया था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद कैंप में राहुल त्रिपाठी 44 गेंदों में 76 रन बाकर सबसे टॉप स्कोरर रहे। लेकिन इस बार घरेलू मैदान पर एडेन मार्करम की टीम को फायदा होगा तो रोहित शर्मा ब्रिगेड को आखिरी मौके पर खेल बदलने के लिए जाना जाता है। वहीं इस मैदान (राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद) के रिकॉर्ड्स की बात करें तो हैदराबाद को 4 और मुंबई को 3 में सफलता मिली है।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (c), भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, मार्को जानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद , मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन, अनमोलप्रीत सिंह।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, संदीप वारियर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, डुआन जानसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करे।

Editors pick