Cricket
‘इतना करीब, फिर भी इतना दूर’, कर्ण शर्मा का RCB की हार के बाद छलका दुख

‘इतना करीब, फिर भी इतना दूर’, कर्ण शर्मा का RCB की हार के बाद छलका दुख

RCB के लिए 7 गेंदों में 20 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद भी हार का सामना करने वाले कर्ण शर्मा ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहद करीबी मुकाबला गंवा दिया। केकेआर के 223 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी को आखिरी ओवर में 21 रनों की जरूरत थी। आतिशी पारी की बदौलत मैच को कर्ण शर्मा ने बेहद नजदी लाकर खड़ा कर दिया, लेकिन मैच नहीं जिता सके। हार के बाद सोशल मीडिया पर कर्ण का दुख आखिरकार झलक पड़ा।

कर्ण शर्मा ने आखिरी ओवर में की स्टार्क की धुलाई

मिचेल स्टार्क के आखिरी ओवर में क्रीज पर खड़े कर्ण शर्मा ने पूरी ताकत झोक दी। कर्ण ने तेज गेंदबाज पर कुल 3 छक्के जड़े, जिसमें दो शॉट लगातार खेले। लेकिन वह अपना विकेट आखिर में गंवा बैठे और आरसीबी महज 1 रनों के अंतर से मैच हार गई। कर्ण ने अपनी पारी में 7 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 20 रन बनाए।

सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट

कर्ण शर्मा ने आरसीबी की हार के अगले दिन सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया। स्पिन गेंदबाज ने अपना निराश फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “इतना करीब, फिर भी इतना दूर।”

आरसीबी ने कर्ण शर्मा को काफी समय से प्लेइंग में मौका नहीं दिया था। केकेआर के खिलाफ प्लेइंग11 में जगह मिलते ही स्पिनर ने खुद को सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी बखूबी साबित किया। मैच के बाद भी कर्ण शर्मा मैदान पर भावुक हो गए थे।

यह भी देखेंः सैम कुरेन पर IPL ने लगाया मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना, जानें क्या है अपराध?

यह भी देखेंः ‘हर मैच को सेमीफाइनल की तरह लेंगे’, PBKS की हार के बाद बोले गेंदबाजी कोच लैंगवेल्ट

आखिरी गेंद तक चला मैच का रोमांच

केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबले का रोमांच आखिरी गेंद तक चला। आखिरी ओवर में आरसीबी को 21 रनों की दरकार भी और कर्ण शर्मा ने 5वीं गेंद पर आउट किया।

आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीत के लिए तीन रनों की जरूरत थी और क्रीज पर लोकी फर्ग्यूसन सामने आए। फर्ग्यूसन ने डीप एक्सट्रा कवर्स की ओर शॉट मारकार दो रन लेने की कोशिश की, लेकिन हर्षित राणा की जोरदार थ्रो सीधा विकेटकीपर के हाथों में गई और वह रन आउट हो गए। आरसीबी को 1 रनों के अंतर से हार का सामा करना पड़ा।

Editors pick

IPL 2024 की टॉप 6 खूबसूरत महिला एंकर IPL 2024 में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी में मस्ती करने वाले खिलाड़ी IPL 2024 में सभी 10 टीमों के कोच जन्मदिन पर देखें वामिका कोहली की विराट और अनुष्का के साथ क्यूट मोमेंट्स के फोटो