Cricket
कार एक्सिडेंट में 20 साल के क्रिकेटर की दर्दनाक मौत, सदमे में पूरा क्रिकेट जगत

कार एक्सिडेंट में 20 साल के क्रिकेटर की दर्दनाक मौत, सदमे में पूरा क्रिकेट जगत

कार एक्सिडेंट में 20 साल के क्रिकेटर की दर्दनाक मौत, सदमे में पूरा क्रिकेट जगत
इंग्लैंड क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, 20 साल के क्रिकेटर क्रिस्टोफर ट्रोंप (Christopher Tromp) की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। बता दें कि, ट्रोंप की कार पिछले हफ्ते शुक्रवार रात स्केलमेर्सडेल में कोब्स ब्रो लेन पर अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई। जिसमें युवा क्रिकेटर गंभीर से रूप से घायल […]

इंग्लैंड क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, 20 साल के क्रिकेटर क्रिस्टोफर ट्रोंप (Christopher Tromp) की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। बता दें कि, ट्रोंप की कार पिछले हफ्ते शुक्रवार रात स्केलमेर्सडेल में कोब्स ब्रो लेन पर अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई। जिसमें युवा क्रिकेटर गंभीर से रूप से घायल हो गए थे। लेकिन अब अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

क्रिस्टोफर स्केलमर्सडेल क्रिकेट क्लब के लिए खेलते थे और वो क्लब में जूनियर टीम का हिस्सा थे। क्लब ने क्रिकेटर के परिवार की तरफ से युवा खिलाड़ी के निधन की औपचारिक जानकारी दी। इस दौरान क्लब ने अपने बयान में लिखा, दुर्भाग्यवश शुक्रवार को हमारे बेटे क्रिस्टोफर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ट्रोंप ने करीब 13 साल तक स्केलमर्सडेल क्लब के लिए खेला। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट का बखूबी लुत्फ उठाया। हम इसके लिए फिल, जो, जोनस और गिर्व्स का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने क्रिस को क्रिकेट की बारिकियां सिखाई।

स्केलमर्सडेल क्रिकेट क्लब ने क्रिस्टोफर के परिवार के साथ अपनी संवेदन प्रकट की। साथ ही क्लब ने कहा कि हमारे विचार और संवेदना जेड, जूली, एंथनी और जोनाथन के लिए हैं। क्रिस क्लब के चहेते क्रिकेटर थे। 20 की उम्र में वो एक उभरते हुए क्रिकेटर थे इसलिए उसकी कमी खलेगी।


बता दें कि, इस खबर से पूरा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी स्तब्ध हैं। सबने इस दुख की घड़ी में क्रिस के परिवार को सांत्वना दिया है।

वहीं ट्रोंप के एक्सिडेट को लेकर लंकाशायर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो उन्हें दें। इस पूरी घटना पर लंकाशायर पुलिस का कहना है कि, जिस शख्स की मौत हुई है उसके परिवार और करीबियों के प्रति हमारी संवेधनाए हैं। हम जल्द ही इस घटना से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick