Cricket
विराट कोहली का गुजरात के खिलाफ कारनामा, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

विराट कोहली का गुजरात के खिलाफ कारनामा, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

विराट कोहली का गुजरात के खिलाफ कारनामा, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने
विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ कमाल कर दिया है। दरअसल, आईपीएल (IPL) 2023 के आखिरी लीग मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में विराट ने 61 गेंद में 101 रन बनाए और नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। इससे […]

विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ कमाल कर दिया है। दरअसल, आईपीएल (IPL) 2023 के आखिरी लीग मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में विराट ने 61 गेंद में 101 रन बनाए और नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। इससे पहले कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने शतक जड़ा था। वहीं आईपीएल करियर में उनका ये सातवां शतक भी है।

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा शतक

इसके साथ ही कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा क्रिस गेल ही हैं जिन्होंने आईपीएल में 6 शतक बनाए हैं। वहीं इस लीग में कोहली सिर्फ तीसरे ऐसे खिलाड़ी भी बने हैं जिन्होंने लगातार दो शतकीय पारी खेली है। उनके अलावा शिखर धवन और जोस बटलर ऐसा करने वाले बल्लेबाज हैं।

वहीं पारी के बाद कोहली ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा, ‘कई लोगों को लगता है कि मेरा टी20 क्रिकेट खत्म हो रहा है। लेकिन मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। मुझे लगता है कि मैं फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ खेल रहा हूं, और इसका आनंद भी ले रहा हूं। आपको उस अवसर पर उठना पड़ता है जब स्थिति की मांग होती है, और मैं इसे करने में बहुत गर्व महसूस करता हूं, और मैं इसे कुछ समय से कर रहा हूं। मैं अभी अपने खेल में वास्तव में अच्छा महसूस कर रहा हूं।”

बता दें कि, आईपीएल में 7 शतक लगाने के अलावा आरसीबी के इस स्टार खिलाड़ी ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। कोहली ने एक सीजन में 600 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया है। उन्होंने आईपीएल में ऐसा तीसरी बार किया है। इससे पहले उन्होंने ये कारनामा 2013 और 2016 में भी किया था। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ केएल राहुल हैं, जिन्होंने एक सीजन में चार बार 600 या इससे अधिक बनाने का कारनामा किया है।

Editors pick