Cricket
जब छोटी उम्र में MS Dhoni से मिले थे रियान पराग, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया पुराना फोटो

जब छोटी उम्र में MS Dhoni से मिले थे रियान पराग, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया पुराना फोटो

बचपन में MS Dhoni को खेलते देखा, अब उन्हें के विरुद्ध खेलते हैं रियान पराग, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया फोटो
जब छोटी उम्र में MS Dhoni से मिले थे रियान पराग, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया पुराना फोटो: आईपीएल में कई युवा प्लेयर्स को अंतर्राष्ट्रीय और महान क्रिकेटर्स के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है. उन्हें युवा प्लेयर्स में शामिल है रियान पराग, जो इस समय राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलते […]

जब छोटी उम्र में MS Dhoni से मिले थे रियान पराग, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया पुराना फोटो: आईपीएल में कई युवा प्लेयर्स को अंतर्राष्ट्रीय और महान क्रिकेटर्स के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है. उन्हें युवा प्लेयर्स में शामिल है रियान पराग, जो इस समय राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलते हैं. उनकी आईपीएल फ्रेंचाइज राजस्थान रॉयल्स ने अपने युवा क्रिकेटर रियान पराग का पुराना फोटो शेयर किया है, लेकिन ये पुराना फोटो इसलिए खास है क्योंकि इसमें रियान पराग की सफलता नजर आती है. रियान पराग के साथ इस फोटो में भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी भी है. किसी समय रियान पराग एमएस धोनी को छक्के चौके लगाते हुए देखते थे, तब वह बहुत छोटे थे लेकिन आज वह एमएस धोनी के विरुद्ध आईपीएल में खेलते हैं. किसी भी प्लेयर के लिए इससे बड़ी बात नहीं हो सकती कि आपको उनके साथ खेलने का मौका मिल रहा है, जो आपके आइडल है.

रियान पराग और एमएस धोनी के 2 फोटो

इन दो फोटो में रियान पराग और एमएस धोनी एक साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन एक फोटो तब का है जब रियान पराग बहुत छोटे थे और दूसरा फोटो रियान पराग का आईपीएल का है. इन दोनों ही फोटो में एमएस धोनी भी है, लेकिन पहली फोटो में रियान पराग एमएस धोनी से बतौर फैन मिल रहे थे और दूसरी फोटो में वह साथी खिलाड़ी के रूप में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final: अजीत अगरकर ने बताया, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी चुनौती क्या होगी?

एमएस धोनी ने हासिल की सफलता, रियान पराग ने शुरू किया सफर

इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल, बतौर कप्तान एमएस धोनी का करियर शानदार रहा है. आईपीएल में वह सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले दूसरे कप्तान है, तो वहीं उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप समेत कई अवार्ड भारतीय टीम को दिलाए हैं. रियान पराग की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में कुल 26 मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम 324 रन है, और उनका सर्वाधिक स्कोर 50 है.

 

Editors pick