Cricket
PSL फाइनल से पहले ही पत्रकारों ने बॉयकॉट की प्रेस कांफ्रेंस, जानें क्यों खड़ा हुआ विवाद

PSL फाइनल से पहले ही पत्रकारों ने बॉयकॉट की प्रेस कांफ्रेंस, जानें क्यों खड़ा हुआ विवाद

पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मैच मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच 18 मार्च यानी आज करांची में खेला जाना है।

पीएसएल का फाइनल मैच मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच 18 मार्च को खेला जाना है। लेकिन करांची में होने वाले मुकाबले से पहले ही यहां विवाद खड़ा हो गया। मुल्तान सुल्तान की प्रेस कांफ्रेंस को खेल पत्रकारों ने बॉयकॉट कर दिया और बीच से ही उठकर चले गए।

पाकिसतान सुपर लीग के फाइनल मैच से पहले मुल्तान सुल्तान की प्रेस कांफ्रेंस रखी गई थी। इस बीच, यहां के जर्नलिस्ट टीम से किसी सीनियर खिलाड़ी या कप्तान से बातचीत करना चाहते थे। लेकिन टीम के मैनेजर ने कथिर तौर पर पत्रकारों की नहीं सुनी और उनसे बदसलूकी भी की। इस कहासुनी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी देखेंः WPL: वीडियो कॉल पर विराट का मैसेज नहीं सुन पाई मंधाना, RCB स्टार ने किया खुलासा

यह भी देखेंः GT ने जोरो-शोरों से किया नए कप्तान का स्वागत, गिल IPL 2024 से पहले टीम से जुड़े

यह भी देखेंः IPL 2024: शुभमन कायम रखेंगे GT का तिलिस्म? घातक बल्लेबाजों की फौज में है सिर्फ एक कमी

टीम मैनेजर के दुर्व्यवहार के बाद सभी पत्रकार कांफ्रेंस रूम से उठकर बाहर चले गए। पाकिस्तानी जर्नलिस्ट के ट्वीट के मुताबिक करांची के जर्नलिस्ट ने प्रेस कांफ्रेंस को बॉयकॉट करने का निर्णय लिया। टीम मैनेजर से पत्रकारों ने कैप्टन या सीनियर प्लेयर बुलाने की मांग की थी, लेकिन मैनेजर ने कहा, “हम आपको आपके अनुसार एंटरटेन नहीं करेंगे। अगर आपको नहीं बैठना है आप जा सकते हैं।”

Editors pick