Cricket
WPL: वीडियो कॉल पर विराट का मैसेज नहीं सुन पाई मंधाना, RCB स्टार ने किया खुलासा

WPL: वीडियो कॉल पर विराट का मैसेज नहीं सुन पाई मंधाना, RCB स्टार ने किया खुलासा

RCB ने आखिरकार डब्लूपीएल जीतकर एक कप अपने नाम कर लिया। मंधाना की कप्तानी वाली टीम को जीत के बाद कोहली ने वीडियो कॉल पर बधाई भी दी।

आरसीबी वुमेंस ने डब्लूपीएल का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया। इसी के साथ फ्रेंचाइजी ने कोई पहला कप अपने नाम किया है। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम फाइनल मैच जीतने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से वीडियो कॉल पर बातचीत करती नजर आई। मैदान पर कोहली और विजेता आरसीबी की वीडियो कॉल यह वीडयो सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया गया।

इस बीच, मंधाना और कोहली वीडियो कॉल पर बातचीत करते नजर। किंग कोहली टीम को शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दिए और बेहद खुश भी नजर आ रहे थे।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंधाना ने खुलासा किया कि कोहली ने उनसे क्या कहा था। उन्होंने बताया, “मैं सुन नहीं सकी कि वह क्या कह रहे थे, बहुत शोर था। उन्होंने सिर्फ अंगूठे का इशारा किया और मैंने भी उनके साथ वैसा ही किया। मैं उनसे मिलूंगी। वह सचमुच बहुत खुश लग रहे थे। वह काफी मुस्कुरा रहे थे। मुझे याद है कि वह पिछले साल आये थे और हमारे साथ उत्साहवर्धक बातचीत की थी। इससे मुझे व्यक्तिगत रूप से और पूरी टीम को मदद मिली।”

आरसीबी फ्रेंचाइजी का खिताबी सूखा आखिरकार खत्म हो गया है। जो काम पुरुष टीम 16 सालों से नहीं कर पा रही, वह महिला टीम ने दूसरे साल ही कर दिखाया। हालांकि, पुरूष टीम आईपीएल में 2009, 2011 और 2016 में उपविजेता रही है।

यही कारण था कि महिला टीम के ट्रॉफी जीतने पर विराट कोहली भी बेहद खुश नजर आ रहे थे। जैसे ही टीम जीती को पूर्व आरसीबी कप्तान ने मंधाना और टीम को वीडियो कॉल पर शुभकामनाएं दी। वहीं, 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज होने जा रहा है, जिसमें पहला मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच होना है। फैंस को अब विराट कोहली की टीम से भी कुछ इसी तरह की उम्मीदे होंगी।

Editors pick