Cricket
‘वास्तव में अच्छा खेला’, हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने की LSG टीम की तारीफ

‘वास्तव में अच्छा खेला’, हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने की LSG टीम की तारीफ

Rituraj Gaikwad IPL 2024
CSK vs LSG IPL 2024: आईपीएल 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से हुआ....

CSK vs LSG IPL 2024: आईपीएल 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से हुआ। इस मुकाबले में LSG ने शानदार प्रदर्शन करते हुए CSK के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। अब इस हार के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बयान दिया है। चलिए जानते हैं क्या बोले गायकवाड़।

हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने की LSG टीम की तारीफ

CSK vs LSG मैच में हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, “गलने में मुश्किल, लेकिन क्रिकेट का अच्छा खेल। एलएसजी ने बैक एंड में वास्तव में अच्छा खेला। 13-14 ओवर तक खेल हमारे नियंत्रण में था, लेकिन स्टोइनिस ने शानदार पारी खेली। (ओस पर) इसने एक भूमिका निभाई, भारी मात्रा में ओस थी और इसने हमारे स्पिनरों को खेल से बाहर कर दिया। हम अन्यथा खेल को बेहतर ढंग से नियंत्रित कर सकते थे और इसे गहराई तक ले जा सकते थे। लेकिन ये खेल के हिस्से हैं, इस पर नियंत्रण नहीं कर सकते।”

गायकवाड़ ने आगे कहा, “पावरप्ले के भीतर दूसरा विकेट गंवाने के बाद से जड्डू चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। (दुबे के प्रवेश बिंदु पर) हमारी सोच स्पष्ट है कि पावरप्ले के बाद यदि कोई विकेट है, तो शिवम बल्लेबाजी करने आएंगे। हम बल्लेबाजों को बाद में आउट होने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगा कि हमारा लक्ष्य पर्याप्त नहीं था, हमारे अभ्यास सत्र के दौरान हमने जो ओस देखी, उसके कारण यह लगभग बराबर था। लेकिन एलएसजी ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका श्रेय जाता है।”

ऐसा रहा मुकाबला

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 210 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंद पर नाबाद 108 रन बनाए। जबकि शिवम दुबे ने 27 गेंद पर 66 रन जड़े। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मैच को 6 विकेट रहते अपने नाम कर लिया।

Editors pick