Cricket
सबसे महंगे खिलाड़ी ने फेंका IPL 2024 का सबसे महंगा ओवर

सबसे महंगे खिलाड़ी ने फेंका IPL 2024 का सबसे महंगा ओवर

सबसे महंगे खिलाड़ी ने फेंका IPL 2024 का सबसे महंगा ओवर
IPL इतिहास के अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क, जो इस सीजन सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए।

KKR vs SRH Mitchell Starc: कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में बड़ा ही रोमांच देखें को मिला। इस कड़े मुकाबले में आखिरी ओवर में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से मात दी। लेकिन इस मुकाबले में जिस खिलाडी पर सभी की निगाहें थी वह थे आईपीएल इतिहास के अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क, जो इस सीजन सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए।

यह भी पढ़ें: KKR vs SRH: आंद्रे रसेल ने खोला धागा! ठोका IPL 2024 का सबसे तेज पचासा

मिचेल स्टार्क ने एक ओवर में दिए 26 रन

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान 18 वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने 26 रन देकर इस सीजन का सबसे महंगा ओवर फेंका। हेनरिक क्लासेन ने उनकी गेंदों पर 3 छक्के जड़े, जिसके बाद शाहबाज ने भी उसी ओवर में एक छक्का लगया।

यह भी पढ़ें: KKR vs SRH मैच में मयंक अग्रवाल और हर्षित राणा के बीच गरमाया माहौल, जानें क्या हुआ

सबसे महंगे बिकने वाले तेज गेंदबाज के लिए यह रात आने वाले मैचों के लिए एक सबक लेकर आएगी। मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख में खरीदा था। वह 10 साल बाद आईपीएल खेल रहे हैं।

केकेआर ने दर्ज की 4 रन से जीत

मैच की बात करें तो आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 208 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। रसेल ने अपनी पारी में 8 छक्के और 3 चौके जमाए। रसेल ने 25 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन आखिर में क्लासेन और शाहबाज शानदार साझेदारी निभाकर मैच को करीब लेकर आए। लेकिन दोनों के विकेट गिर जाने बाद हैदराबाद 1 गेंद पर 5 रन बनाई बना सकी।

Editors pick