Cricket
IPL 2024: कोहली से लेकर मैक्सवेल, RCB प्लेयर्स ने बताया 1 साल में उनके लिए क्या कुछ बदला

IPL 2024: कोहली से लेकर मैक्सवेल, RCB प्लेयर्स ने बताया 1 साल में उनके लिए क्या कुछ बदला

RCB Players 2024
RCB Players 2024: कोहली, मैक्सवेल, फाफ डुप्लेसिस समेत RCB के खिलाडियों ने बताया कि पिछले सीजन से इस सीजन के बीच उनके लिए क्या कुछ बदला।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों ने बताया कि पिछले साल से इस सीजन (IPL 2024) में उनके लिए क्या कुछ बदला है। विराट कोहली ने कहा कि बदलाव जीवन का हिस्सा है। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कहा कि लम्बे समय तक इंजरी से जूझे, कोहनी की सर्जरी हुई है। अब मैं बेहतर हूं।

सिराज ने कहा, “मैं दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज बना और भी बहुत कुछ हुआ। सबसे मुश्किल था कि हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए।” उन्होंने हलकी मुस्कान के साथ कहा, “बदला कुछ नहीं है, बस टीम का नाम बदला है, कोच बदले हैं।”

RCB Player 2024: आरसीबी प्लेयर्स ने बताया, एक साल में क्या कुछ बदला

विराट कोहली ने कहा, “जिंदगी लगातार बदलती रहती है, हमेशा एक जैसी नहीं रहती। कुछ शानदार लम्हे रहे हमारे लिए, बाकी वही।”

ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, “मैं पिता बना, हमने (ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट) वर्ल्ड कप जीता, गेंदबाजी शुरू की।”

यह भी देखेंहैरिस रउफ की माफी के बाद PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट किया बहाल

RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, टीम ने IPL 2024 का पहला मैच सीएसके से हारा है। टीम का दूसरा मैच सोमवार 25 मार्च को पंजाब किंग्स के साथ है, जिसने अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध जीता है। मैच शाम को साढ़े 7 बजे से शुरू होगा।

Editors pick