Cricket
हैरिस रउफ की माफी के बाद PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट किया बहाल

हैरिस रउफ की माफी के बाद PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट किया बहाल

Haris Rauf Central Contract Revived
Haris Rauf Central Contract Revived: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ ने ऐलान किया है कि हैरिस रउफ का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बहाल कर दिया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेटर हैरिस रउफ के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने ऐलान किया है कि रउफ का केंद्रीय अनुबंध बहाल कर दिया गया है। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होने बताया कि रउफ की तरफ से लेटर का जवाब दे दिया गया है और बोर्ड संतुष्ट है।

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेलने के कारण हैरिस रउफ को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया था। साथ में कहा था कि रउफ 30 जून 2024 तक किसी विदेशी लीग में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे, बोर्ड उन्हें एनओसी नहीं देगा।

PCB ने क्यों खत्म किया था Haris Rauf का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

हैरिस रहूफ ने दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया था, जबकि बोर्ड उन्हें खिलाना चाहता था और हैरिस रउफ खेल के लिहाज से बिलकुल फिट भी थे। ये सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के विरुद्ध भी था कि कोई खिलाड़ी पूरी तरह फिट होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने से इंकार कर रहा है।

यह भी देखेंजीत के बाद रिंकू सिंह के परिवार से मिले Shahrukh Khan

नसीम शाह भी इस सीरीज में नहीं थे, ऐसे में हैरिस रउफ का खेलना पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण था लेकिन बिना कोई वजह उन्होंने अपना नाम सीरीज से हटा लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को इस टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था।

Editors pick