Cricket
आईपीएल 2023 क्वॉलिफायर-2 हारने वाली टीम भी मालामाल, जानें खिताब जीतने और फाइनल हारने वाली टीम की प्राइज मनी

आईपीएल 2023 क्वॉलिफायर-2 हारने वाली टीम भी मालामाल, जानें खिताब जीतने और फाइनल हारने वाली टीम की प्राइज मनी

आईपीएल 2023 क्वॉलिफायर-2 हारने वाली टीम भी मालामाल, जानें खिताब जीतने और फाइनल हारने वाली टीम की प्राइज मनी
आईपीएल (IPL) 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। वहीं अभी लीग राउंड के आखिरी मुकाबले के बाद जाकर प्लेऑफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं। जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस […]

आईपीएल (IPL) 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। वहीं अभी लीग राउंड के आखिरी मुकाबले के बाद जाकर प्लेऑफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं। जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। वहीं जो भी टीम इस मुकाबले में हारेगी वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ दूसरा क्वॉलिफायर मुकाबला खेलेगी। फिलहाल, खिताब किसके नाम होगा ये तो अभी तय नहीं है लेकिन खिताब जीतने वाली टीम पर करोड़ों की बारिश होगी।

2008 से शुरु हुए दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी लीग इंडियन प्रीमियर लीग को 16 साल हो चुके हैं। शुरुआती सीजन में चैंपियन टीम को 4 करोड़ 80 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए गए थे। इसके अलावा उपविजेता टीम को 2.4 करोड़ रुपये दिए गए थे। लेकिन अब समय के साथ-साथ इस प्राइज मनी में काफी इजाफा हुआ है।

IPL की प्राइज मनी में पांच गुना इजाफा

साल 2008 से अबतक आईपीएल की प्राइज मनी पांच गुना बढ़ी है। आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये बतौर इनाम में दिए जाएंगे। जबकि फाइनल में हार झेलनी वाली टीम को 13 करोड़ रुपये की धनराशि मिलेगी। हालांकि, इस बार प्लेऑफ में पहुंची दो अन्य टीमों को 7-7 करोड़ रुपये मिलेंगे।

खिताब जीतने वाली टीम- 20 करोड़ रुपये

फाइनल हारने वाली टीम- 13 करोड़ रुपये

प्लेऑफ में पहुंचने वाली दोनों टीमों- 7-7 करोड़ रुपये

इसके अलावा आईपीएल में टीम ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों को भी कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। इन अवॉर्ड में प्राइज मनी शामिल होती है।

ऑरेज कैप- 15 लाख रुपये
पर्पल कैप- 15 लाख रुपये
मॉस्ट वैलुएबल प्लेयर- 12 लाख रुपये
सबसे ज्यादा छक्के- 12 लाख रुपये
सुपर स्ट्राइकर- 15 लाख रुपये

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick