Cricket
IND vs SA LIVE: Dean Elgar के बाद पूर्व ऑलराउंडर Harbhajan Singh ने की भविष्यवाणी, कहा- तीसरा मैच जीतने के साथ ही सीरीज अपने नाम करेगा भारत

IND vs SA LIVE: Dean Elgar के बाद पूर्व ऑलराउंडर Harbhajan Singh ने की भविष्यवाणी, कहा- तीसरा मैच जीतने के साथ ही सीरीज अपने नाम करेगा भारत

IND VS SA LIVE: पसंदीदा रूप से शुरुआत करने के बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) एंड कंपनी 1-1 के स्कोर के साथ सीरीज के तीसरे टेस्ट में उतरेंगे। एक ओर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर  (Dean Elgar) ने घोषणा की है कि दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्ट जीतेगा वहीं भारत के पूर्व ऑलराउंडर हरभजन सिंह […]

IND VS SA LIVE: पसंदीदा रूप से शुरुआत करने के बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) एंड कंपनी 1-1 के स्कोर के साथ सीरीज के तीसरे टेस्ट में उतरेंगे। एक ओर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर  (Dean Elgar) ने घोषणा की है कि दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्ट जीतेगा वहीं भारत के पूर्व ऑलराउंडर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि भारत अपने खेल में शीर्ष पर होगा और केपटाउन टेस्ट जीतेगा। भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच (IND Vs SA Test Series) जीता जबकि साउथ अफ्ररीका ने जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच जीत कर श्रृंखला में वापसी की। केएल राहुल की कप्तानी में भारत यह मैच 7 विकेट से हार गया था। लेकिन हरभजन  का मानना ​​है कि भारत तेज आक्रमण कर मैच जीत सकता है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND VS SA LIVE: हरभजन सिंह ने क्या कहा 

IND VS SA LIVE: हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)ने कहा, “जब हम हमारे समय में दौरे पर जाते थे तो हमारे पास उन पिचों पर 145 पर गेंदबाजी करने के लिए चार तेज गेंदबाजों की लक्ज़री नहीं थी। लेकिन अब टीम इंडिया तेज गेंदबाजों से भरी हुई है। अगर भारत में पहले ऐसे गेंदबाज होते तो भारत यह उपलब्धि काफी पहले हासिल कर लेता। मुझे लगता है कि केपटाउन में कुल मिलाकर टीम इंडिया अपने खेल में शीर्ष पर होगी और वे वहां श्रृंखला जीतेंगे। ”

यह भी पढ़ें: IND vs SA LIVE: केपटाउन टेस्ट मैच से पहले कोच Rahul Dravid और कप्तान Virat Kohli को उठाने होंगे कुछ कड़े कदम, टीम में हो सकते हैं कुछ बदलाव

IND VS SA LIVE: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हरभजन सिंह के अनुसार वर्तमान दक्षिण अफ्रीकी टीम उनकी पिछली टीमों की फीकी छाया है। अपने समतॉय में हरभजन ने गैरी कर्स्टन, हाशिम अमला, जैक्स कैलिस, एबी डिविलियर्स और मार्क बाउचर जैसे क्रिकेटर्स को गेंदबाजी करायी है। “दक्षिण अफ्रीका उन दिनों एक बहुत अलग और मजबूत टीम थी। ईमानदारी से, मुझे नहीं लगता कि इस दक्षिण अफ्रीकी टीम में भारत को हराने की क्षमता है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत मजबूत है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में वह गुणवत्ता नहीं रही, ”हरभजन सिंह (Harbajan Singh) ने कहा।

IND VS SA LIVE: भारत के पास सुनहरा मौका

IND VS SA LIVE: भारत को दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज (IND Vs SA Test Series) जीतनी अभी बाकी है। 2010 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में, वे श्रृंखला जीतने के करीब आए, लेकिन 1-1 से बराबरी पर रहे। केपटाउन में होने वाले टेस्ट मैच में भारत के पास ‘रेनबो नेशन’ में अपनी पहला जीत दर्ज़ कराने का एक सुनहरा मौका है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick