Cricket
अंग्रेजों ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, फैंस बोले बेन स्टोक्स की टीम को ‘चीटर’

अंग्रेजों ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, फैंस बोले बेन स्टोक्स की टीम को ‘चीटर’

अंग्रेजों ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, फैंस बोले ‘चीटर’
यशस्वी जयसवाल के कैच का दावा करने के बाद तीसरे अंपायर द्वारा नॉट आउट करार दिए जाने के बाद इंग्लैंड टीम की खेल भावना पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इग्लिश टीम ने खेल भावना की धज्जियां उड़ा दी हैं। रांची टेस्ट के दूसरे दिन बेन फोक्स द्वारा यशस्वी जयसवाल के कैच का दावा करने के बाद तीसरे अंपायर द्वारा नॉट आउट करार दिए जाने के बाद इंग्लैंड टीम की खेल भावना पर सवाल खड़े होने लगे हैं। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन दूसरे सत्र में विवाद की स्थिति पैदा हो गई।

भारत के सलामी बल्लेबाज जयसवाल ने लंच के बाद ओली रॉबिन्सन के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर बेन फॉक्स को कैच थमा दिया। गेंद ने एक टप्पा खा कर कीपर के दस्ताने मने गई लेकिन निर्णय को तीसरे अंपायर के पास यह निर्धारित करने के लिए भेजा गया कि क्या कैच हो गया है या नहीं।

इंग्लैंड की टीम, जिसे वे क्लीन कैच मानते थे, उस पर विश्वास करते हुए, जयसवाल के आउट होने का जश्न मनाने लगी। रिव्यु करने पर, तीसरे अंपायर जोएल विल्सन ने फुटेज की कई बार जांच की, अंततः फैसला सुनाया कि गेंद फॉक्स के दस्तानों में जाने से पहले वास्तव में मैदान पर गिरी थी, इस प्रकार जयसवाल को नॉट आउट दिया गया। इस फैसले से इंग्लैंड की टीम, खासकर बेन स्टोक्स स्तब्ध रह गए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी है।

Editors pick