Cricket
IPL 2024: शुभमन कायम रखेंगे GT का तिलिस्म? घातक बल्लेबाजों की फौज में है सिर्फ एक कमी

IPL 2024: शुभमन कायम रखेंगे GT का तिलिस्म? घातक बल्लेबाजों की फौज में है सिर्फ एक कमी

IPL 2024 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस अपने अभियान की शुरूआत 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी।

शुरूआती दोनों सीजन में दो फाइनल और पहले आईपीएल में ही टाइटल अपने नाम करने वाली गुजरात टाईटंस इस बार नए कप्तान के साथ उतरने के लिए तैयार है। नई फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 से पहले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया।

हालांकि, बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी, टाइटंस सभी विभाग मजबूत हैं। सिर्फ नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या टीम से अलग हो चुके हैं। उनकी अनुपस्थिति में भी गुजरात के पास एक अच्छा टीम संयोजन है, जिसके साथ वे नए आईपीएल सीजन का आगाज करने के लिए तैयार हैं। इस आर्टिकल में जानें गुजरता टाइटंस की ताकत के अलावा उनकी क्या कमजोरियां हैं?

SWOT Analysis: क्या है GT की ताकत और कमजोरी?

गुजरात टाइटंस की ताकत

  • घातक बल्लेबाजी क्रम

गुजरात टाइटंस के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है और इस मामले में टीम पर किसी तरह का संदेह नहीं किया जा सकता है। शुभमन गिल के अलावा डेविड मिलर मैथ्यू वेड, केन विलियमसन और राहुल तेवतियां जैसे अक्रामक बल्लेबाज टीम के पास मौजूद हैं। जीटी के बल्लेबाजी क्रम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी शामिल हैं, जो लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं।

  • स्पिन विभाग का नहीं तोड़

जीटी के पास स्पिन विभाग में भी कोई कमी नहीं है। राशिद खान पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और मैदान पर वापसी कर चुके हैं। ऐसे में कमाल के स्पिनर गुजरात के लिए जादूई साबित हो सकते हैं। वहीं, तमिलनाडु के साई किशोर भी उनके पास मौजूद हैं, जिन्होंने रणजी में अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद भी जीटी के लिए हथियार साबित हो सकते हैं।

यह भी देखेंः IPL 2024: बल्लेबाजों के पावर हाऊस से LSG खोलेगी खिताब का खाता? चुनौतियां करनी होंगी पार

गुजरात टाइटंस की कमजोरी

  • अनुभवी पेसरों की कमी

टाइटंस के पास पेस अटैक में कुछ कमी नजर आती है। चोटिल मोहम्मद शमी के आईपीएल से बाहर हो जाने के कारण टीम के पास महज उमेश यादव ही शेष हैं, जो सबसे अनुभवी नजर आते हैं। हालांकि, रणजी ट्रॉफी में उमेश ने भी कुछ खास कमाल नहीं किया है। उधर, कार्तिक त्यागी, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन जेसे पेसर ही जीटी की एकमात्र उम्मीद रह जाते हैं, जिन्हें किसी भी हालत में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

यह भी देखेंः IPL 2024: ऋषभ पंत होंगे DC के सभी सवालों का जवाब? मजबूत लाइनअप कैसे जगाएगा किस्मत

IPL 2024 के लिए GT का पूरा स्क्वॉड

डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज।

IPL 2024 के लिए GT का शेड्यूल

DateOppositionVenueTime
March 24Mumbai IndiansAhmedabad7.30 PM
March 26Chennai Super KingsChennai7.30 PM
March 31Sunrisers HyderabadAhmedabad3.30 PM
April 4Punjab KingsAhmedabad7.30 PM
April 7Lucknow Super GiantsLucknow7.30 PM

Editors pick