Cricket
जो धोनी 16 सालों में नहीं कर पाए, वो Ruturaj Gaikwad ने कर रचा इतिहास

जो धोनी 16 सालों में नहीं कर पाए, वो Ruturaj Gaikwad ने कर रचा इतिहास

Ruturaj Gaikwad Century
Ruturaj Gaikwad Century: सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ के खिलाफ शतकीय पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाबाद 108 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 12 चौके जड़े। अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिशेल के जल्द आउट होने के बाद उन्होंने पहले रविंद्र जडेजा के साथ पारी को संभाला और फिर तेज तर्रार शॉट्स लगाए। इस शतक के साथ उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, जो 16 सालों से एमएस धोनी नहीं कर पाए।

एमएस धोनी साल 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं, उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 5 बार चैंपियन भी बनाया है। ये आईपीएल का सीजन 17 है, पिछले 16 सालों में कभी भी सीएसके कप्तान शतक नहीं जड़ पाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ शतक जड़ने वाले सीएसके के पहले कप्तान बन गए हैं।

Ruturaj Gaikwad Century: गायकवाड़ शतक जड़ने वाले पहले CSK कप्तान

एमएस धोनी के आलावा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा कप्तानी कर चुके हैं। ना ही एमएस धोनी और ना ही जडेजा और रैना कभी कप्तान के तौर पर खेलते हुए सीएसके के लिए शतक जड़ पाए हैं। धोनी का आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 84 का है, वह आईपीएल में कभी शतक नहीं लगा पाए हैं।

ऋतुराज पहले सीएसके कप्तान बने हैं, जिन्होंने शतक जड़ा। वहीँ वह चेन्नई सुपर किंग्स के तीसरे प्लेयर भी बने हैं, जिन्होंने आईपीएल में 2 शतक जड़े हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए, इसमें ऋतुराज गायकवाड़ के साथ शिवम् दुबे ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली, इसमें 7 छक्के और 3 चौके लगाए।

Editors pick