Cricket
IPL 2024: बल्लेबाजों के पावर हाऊस से LSG खोलेगी खिताब का खाता? चुनौतियां करनी होंगी पार

IPL 2024: बल्लेबाजों के पावर हाऊस से LSG खोलेगी खिताब का खाता? चुनौतियां करनी होंगी पार

IPL 2024 में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अपने अभियान की शुरूआत 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी।

आईपीएल की दो नई टीमों में से एक लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने दोनों शुरूआती सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले दोनों सीजन में एलएसजी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में कामियाब रही और तीसरे नंबर पर टूर्नामेंट खत्म किया। इस बार केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम प्रदर्शन में सुधार करने और खिताब का खाता खोलने की उम्मीद में उतरेगी।

आईपीएल 2024 से पहले ही एलएसजी ने अपने खिलाड़ियों में छंटनी की है और खराब प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है। पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 6 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया, जिसमें पूरे 5 गेंदबाज हैं।

SWOT Analysis: क्या है LSG की ताकत और कमजोरी?

लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत

  • मजबूत शीर्ष क्रम

लखनऊ सुपरजायंट्स के पास मार्कस स्टोनिस, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन और क्विंटन डी कॉक जैसे बल्लेबाजों को मजबूत शीर्ष क्रम मौजूद है। पावर हिटर बल्लेबाजों का ये ग्रुप पारी की अच्छी शुरूआत दे सकता है। इस बीच, केएल राहुल भी टीम को मजबूती देते नजर आएंगे।

  • मध्यक्रम में विकल्प

लाइनअप में गहराई के मामले में एलएसजी का कोई तोड़ नहीं है। टीम के पास स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या और कृष्णप्पा जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं। ये खिलाड़ी टीम को बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का भी अच्छा विकल्प देते हैं। इसके अलावा डेविड विली और एश्टन टर्नर भी निचले क्रम को भरपूर मजबूती दे सकते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की कमजोरी

  • डेथ बॉलरों की कमी

एलएसजी के पास नवीन उल हक, मोहसिन खान और शमर जोसेफ जैसे घातक गेंदबाज मौजूद हैं। साथ ही स्पिनर के रूप में रिव बिश्नोई भी टीम में शामिल हैं। लेकिन बावजूद इसके उनके पास डेथ ओवर में निर्भर होने के लिए खिलाड़ियों की कमी है।

डेथ ओवरों के लिए विशेषज्ञ गेंदबाजों की कमी ही टीम को मुकाबलों में परेशान कर सकती है।

  • विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भरता

एलएसजी के स्क्वॉड पर नजर डालने से ही पता चलता कि वे विदेशी खिलाड़ियों पर कितने निर्भर हैं। जायंट्स का गेंदबाजी विभाग पिछले सीजन में सामान्य ही नजर आया था। जबकि, इंग्लिश पेसर मार्क वुड ने टीम को बीच में ही छोड़ दिया था। ऐसे में इस बार एलएसजी के साथ ऐसा कुछ होता है, तो गेंदबाजी इकाई लडखड़ा सकता है।

उधर, बल्लेबाजी लाइनअप में अगर काइल मेयर्स और क्विंटन डी कॉक पूरा टूर्नामेंट नहीं खेलते हैं, तो केएल को ओपनिंग करने पर मजबूर होना होगा। ऐसे में बल्लेबाजी संयोजन बिगड़ सकता है।

यह भी देखेंः IPL 2024: ऋषभ पंत होंगे DC के सभी सवालों का जवाब? मजबूत लाइनअप कैसे जगाएगा किस्मत

IPL 2024 के लिए LSG का शेड्यूल

  1. 1. RR vs LSG – 24th March – 3:30 PM
  2. 2. LSG vs PBKS – 30th March – 7:30 PM
  3. 3. RCB vs LSG – 2nd April – 7:30 PM
  4. 4. LSG vs GT – 7th April – 7:30 PM

IPL 2024 के लिए LSG का पूरा स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान।

Editors pick