Cricket
Guinness World Records: मुंबई के खिलाड़ी ने 72 घंटे से अधिक समय क्रीज पर बिताकर रिकार्ड बनाया, वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजे दस्तावेज 

Guinness World Records: मुंबई के खिलाड़ी ने 72 घंटे से अधिक समय क्रीज पर बिताकर रिकार्ड बनाया, वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजे दस्तावेज 

Ranji Trophy 2022: मुंबई के खिलाड़ी ने 72 घंटे से अधिक समय क्रीज पर बिताकर रिकार्ड बनाया, वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजे दस्तावेज 
Guinness World Records: सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का रिकार्ड बनाने की कवायद में मुंबई रणजी टीम (Mumbai Ranji Team) के खिलाड़ी सिद्धार्थ मोहिते (Siddharth Mohite) ने नेट सत्र के दौरान 72 घंटे और पांच मिनट (Siddharth Mohite makes World Record) क्रीज पर बिताये और अब वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Guinness Book […]

Guinness World Records: सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का रिकार्ड बनाने की कवायद में मुंबई रणजी टीम (Mumbai Ranji Team) के खिलाड़ी सिद्धार्थ मोहिते (Siddharth Mohite) ने नेट सत्र के दौरान 72 घंटे और पांच मिनट (Siddharth Mohite makes World Record) क्रीज पर बिताये और अब वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Guinness Book of World Records) से उनकी इस उपलब्धि को मान्यता मिलने का इंतजार कर रहे हैं।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

यह भी पढ़ें: INDW beat WIW: Smriti Mandhana और Dipti Sharma की शानदार परफॉर्मेंस के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, वेस्टइंडीज को दी 81 रनों से करारी शिकस्त

Guinness World Records: सिद्धार्थ मोहिते ने तोड़ा हमवतन विराग माने का रिकॉर्ड 

उन्नीस वर्षीय मोहिते (Siddharth Mohite) ने पिछले हफ्ते 72 घंटे और पांच मिनट (Siddharth Mohite makes World Record) बल्लेबाजी करके हमवतन विराग माने के 2015 में बनाये गये 50 घंटे बल्लेबाजी करने के रिकार्ड को पीछे छोड़ा दिया है। मोहिते ने जारी प्रेस रिलीज़ में कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने जो प्रयास किया उसमें सफल रहा। यह एक तरीका था जिससे मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि मैं कुछ अलग हटकर हूं।’’

मोहिते (Siddharth Mohite) को उनके इस प्रयास में उनके कोच ज्वाला सिंह ने भी मदद की। उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई मेरे लिये प्रार्थना कर रहा था। इसके बाद मैंने ज्वाला सर से संपर्क किया और उन्होंने कहा क्यों नहीं। उन्होंने मेरा पूरा समर्थन किया और मुझे (Siddharth Mohite makes World Record) जिस चीज की भी जरूरत पड़ी उन्होंने उसे मुहैया कराया।’’ गेंदबाजों का एक समूह मोहिते के सहयोग के लिये पूरे सत्र के दौरान उनके साथ रहा। नियमों के अनुसार बल्लेबाज एक घंटे में पांच मिनट का विश्राम ले सकता है। मोहिते की रिकार्डिंग और संबंधित कागजात अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के पास भेज दिये गये हैं। (भाषा)

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick