Cricket
Watch: बाउंड्री को लेकर दोनों टीमों में मारपीट, 6 खिलाड़ी हुए जख्मी, विवाद के चलते टूर्नामेंट हुआ रद्द

Watch: बाउंड्री को लेकर दोनों टीमों में मारपीट, 6 खिलाड़ी हुए जख्मी, विवाद के चलते टूर्नामेंट हुआ रद्द

बांग्लादेश में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में हुई मारपीट, 6 लोग जख्मी- देखें वीडियो
बांग्लादेश की सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान अंपायर के फैसले पर दोनों टीमों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें 6 लोग बुरू तरह घायल हो गए हैं।

बांग्लादेश में खेली जा रही सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दोनों टीमे बाउंड्री को लेकर एक दूसरे से मारपीट कर रही है। दरअसल, मुकाबले में गेंद चार रन के लिए बाउंड्री रेखा के बाहर चली गई थी। लेकिन अंपायर ने बाउंड्री मानने से साफ मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच बहस छिड़ गई और विवाद इतना आगे बढ़ गया कि मारपीट तक होनी लगी, जिसमें 6 लोग जख्मी भी हो गए हैं।

क्रिकेट को जेंटलमैन का खेल भी कहा जाता है। क्रिकेट में अंपायर का फैसला ही आखिरी फैसला भी होता है। लेकिन बांग्लादेश की सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग ऐसा कुछ देखने नहीं मिला है। एक बाउंड्री को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी। हालांकि विवाद के बाद पूरे टूर्नामेंट को ही रद्द कर दिया गया है। लेकिन इस लड़ाई में करीब 6 लोग जख्मी भी हो गए है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दोनों टीमों के बीच बाउंड्री को लेकर बहस चल रही है और देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल जाती है। वीडियो में आप देख सकते है कि कई खिलाड़ी बल्ले से ही हमला कर रहे हैं। इस विवाद में 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवा गया है।

इस विवाद की एक और वीडियो वायरल

इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि बांग्लादेश की एक्ट्रेस राज रिपा ने रोते हुए एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सभी देखा है कि मैच के दौरान क्या हुआ है। गेंद बाउंड्री रेखा की ओर चार रन के लिए जा चुकी थी। लेकिन मैनेजमेंट ने बाउंड्री मानने से साफ मना कर दिया था। फिल्म निर्माता मुस्ताफा कमाल राज की टीम के खिलाड़ी नशे में थे और उन्होंने हमारे ऊपर पानी की बोतलें भी फेंकी हैं।

विवाद के चलते रद्द हुआ टूर्नामेंट

बांग्लादेशी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग को विवाद के चलते सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले ही रद्द कर दिया गया है। दरअसल, फिल्म निर्माता मुस्तफा कमाल राज और दीपांकर दीपोन के बीच अंपायर के एक फैसले को लेकर बहस की वजह से मारपीट शुरू हो गई थी और उस दौरान 6 लोग बुरी तरह जख्मी भी हुए है। हालांकि उन्हें हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है। लेकिन मैनेजमेंट ने इस फ्रेंडली टूर्नामेंट को रद्द करने का फैसला लिया है।

Editors pick