Cricket
Eng vs SL Highlights, T20 World Cup: इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम, अहम मुकाबले में 26 रन से हारकर श्रीलंका का सफर समाप्त

Eng vs SL Highlights, T20 World Cup: इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम, अहम मुकाबले में 26 रन से हारकर श्रीलंका का सफर समाप्त

ENG vs NZ Semifinal LIVE: 163 रन के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर में मार्टिन गुप्टिल का विकेट गंवाया- Follow LIVE Updates
Eng vs SL Highlights, (England vs Sri Lanka Live)- T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप-1 में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। शारजाह के मैदान पर खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन सनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला […]

Eng vs SL Highlights, (England vs Sri Lanka Live)- T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप-1 में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। शारजाह के मैदान पर खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन सनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद इंग्लैंड टीम ने 4 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका टीम 19 ओवर में 137 रन पर ही सिमट गई। इसी के साथ श्रीलंका टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

बटलर की शतकीय पारी से जीता इंग्लैंड
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम की खराब शुरुआत रही थी और उसने 35 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। यहां से जोस बटलर ने पारी संभालते हुए 67 बॉल पर नाबाद 101 रन जड़ दिए। उन्होंने पारी की आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया था। टी-20 में यह उनका पहला शतक रहा। इसके लिए बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

मोर्गन ने बनाया रिकॉर्ड

वहीं, यह मैच जीतकर ओएन मोर्गन बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 43 टी-20 जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अफगानिस्तानी कप्तान असगर अफगान को पीछे छोड़ दिया है।

Eng vs SL Highlights- T20 World Cup 2021: श्रीलंका की पारी के अपडेट्स…

  • 19वां ओवर लेकर आए स्पिनर मोइन अली ने इसी ओवर में खेल खत्म कर दिया। उन्होंने पहले चमीरा करुणारत्ने और फिर महेश थीक्षणा को कैच आउट कराया। इसी के साथ 26 रन से इंग्लैंड ने मैच पर कब्जा जमा लिया।
  • यहां से 3 ओवर में इंग्लैंड ने वापसी की और 18 ओवर तक आते-आते श्रीलंका के कुल 8 खिलाड़ी पवेलियन भेज दिए। यहां से जीत के लिए 12 बॉल पर 30 रन की जरूरत।
  • 100 रन के अंदर ही श्रीलंका टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। यहां से दासुन सनाका और वानिंदु हसरंगा ने टीम को संभाला। साथ ही 15 ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 113 रन तक पहुंचाया। यहां से जीत के लिए 30 बॉल पर 51 रन की जरूरत।
  • इंग्लैंड ने 57 के स्कोर पर श्रीलंका को चौथा झटका दिया। इस बार क्रिस जॉर्डन ने अविष्का फर्नांडो को LBW किया। श्रीलंका टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 66 रन बनाए। यहां से जीत के लिए 60 बॉल पर 98 रन की जरूरत।
  • पहले झटके के बाद श्रीलंका टीम संभल ही रही थी कि पावरप्ले के आखिरी ओवर तक 2 और विकेट गंवा दिए। पहले आदिल राशिद ने असलंका को कैच आउट कराया। इसके बाद आदिल ने ही कुसल परेरा को भी कैच आउट करा दिया। टीम ने पावर प्ले में 3 विकेट गंवाकर 40 रन बनाए।
  • 164 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम के लिए पथुम निशांका और चरिथ असलंका ने ओपनिंग की। पहला ओवर इंग्लिश स्पिनर मोइन अली लेकर आए। इसी ओवर की तीसरी बॉल पर निशांका रनआउट हो गए।

Eng vs SL Highlights- T20 World Cup 2021: इंग्लैंड की पारी के अपडेट्स…

  • खराब शुरुआत के बाद जोस बटलर न ही इंग्लैंड की पारी को संभाला। पहले उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की। फिर आखिरी ओवर की लास्ट बॉल पर छक्का लगाकर अपना शतक भी पूरा किया। यह टी-20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक रहा।
  • इंग्लैंड टीम ने आखिरी 5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर करीब 12 के रनरेट से 58 रन बनाए। यह एक विकेट कप्तान ओएन मोर्गन का गिरा, जो 36 बॉल पर 40 रन बनाकर हसरंगा की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए।
  • Jos Buttler’s highest scores in T20Is
    101* vs SL, 2021
    83* vs Ind, 2021
    77* vs Aus, 2020
    73* vs SL, 2016
    71* vs Aus, 2021
  • जोस बटलर ने अपने करियर की 16वीं फिफ्टी जड़ी और पारी को संभाला। बटलर ने कप्तान ओएन मोर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय पार्टनरशिप की। इसको बदौलत टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 105 रन बनाए।
  • तीन विकेट के बाद इंग्लैंड टीम ने संभलने की कोशिश की। जोस बटलर और कप्तान ओएन मोर्गन ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 10 ओवर में 47 रन तक पहुंचाया।

  • यहां से टीम एक ही रन और बना सकी थी कि श्रीलंका ने तीसरा झटका भी दे दिया। वानिंदु हसरंगा ने जॉनी बेयरस्टो को LBW किया। फील्ड अंपायर ने पहले नॉटआउट दिया था। जिस पर हसरंगा ने DRS लिया और सफलता पाई।
  • पहले झटके के बाद इंग्लैंड टीम संभल ही रही थी कि 34 के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गिर गया। तेज गेंदबाज दुष्मंथ चमीरा ने डेविड मलान को 6 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
  • इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने दूसरे ओवर में ही 13 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड किया।
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम के लिए ओपनर जेसन रॉय और जोस बटलर ने शुरुआत की। श्रीलंका के लिए पहला ओवर दुष्मंथा चमीरा ने किया।


Eng vs SL Highlights- T20 World Cup 2021: दोनों टीमें:
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ओएन मॉर्गन, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद और टिमाल मिल्स।
श्रीलंका: पथुम निशंका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दुश्मंता चमीरा, महीश थीक्षना और लहिरु कुमारा।

Also Read: India vs Pakistan: Team India celebrates Halloween with families, Pakistan team celebrates Sania Mirza son’s birthday- In Pics

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick