Cricket
BCCI शीर्ष परिषद की बैठक 20 सितंबर को, यौन शोषण रोकथाम नीति और घरेलू क्रिकेटरों के मुआवजे पर होगा फैसला

BCCI शीर्ष परिषद की बैठक 20 सितंबर को, यौन शोषण रोकथाम नीति और घरेलू क्रिकेटरों के मुआवजे पर होगा फैसला

BCCI Apex Council Meeting 20 सितंबर को, यौन शोषण रोकथाम नीति पर होगा फैसला – Updates, Sexual Harassment Policy, BCCI AGM Agenda 
BCCI शीर्ष परिषद की बैठक 20 सितंबर को, यौन शोषण रोकथाम नीति और घरेलू क्रिकेटरों के मुआवजे पर होगा फैसला – भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद की 20 सितंबर को होने वाली बैठक में यौन शोषण रोकथाम नीति को मंजूरी दी जाएगी और घरेलू क्रिकेटरों के मुआवजे के पैकेज पर बात होगी जिसमें पहले […]

BCCI शीर्ष परिषद की बैठक 20 सितंबर को, यौन शोषण रोकथाम नीति और घरेलू क्रिकेटरों के मुआवजे पर होगा फैसला – भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद की 20 सितंबर को होने वाली बैठक में यौन शोषण रोकथाम नीति को मंजूरी दी जाएगी और घरेलू क्रिकेटरों के मुआवजे के पैकेज पर बात होगी जिसमें पहले ही काफी विलंब हो चुका है। BCCI Apex Council Meeting Updates, Sexual Harassment Policy, BCCI AGM Agenda

अभी तक यौन शोषण की शिकायतों से निपटने के लिए बोर्ड की कोई नीति नहीं थी। सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के बाद बोर्ड ने आंतरिक समिति बनाई। जोहरी को आरोपों के कारण इस्तीफा देना पड़ा था।

पिछली बार 20 जून को हुई बैठक की ही तरह इस बार भी कोरोना महामारी के कारण प्रभावित 2020-21 सत्र के लिए घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजा देने पर भी बात की जाएगा। पहली बार पिछले साल रणजी ट्रॉफी नहीं खेली गई जिससे खिलाड़ियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

बोर्ड ने मुआवजे का पैकेज तैयार करने के लिए एक कार्य समूह का गठन किया था लेकिन उसकी अभी तक बैठक नहीं हुई है। उसकी बैठक शीर्ष परिषद की बैठक से पहले होगी और क्रिकेटरों को उम्मीद है कि जल्दी ही फैसला ले लिया जाएगा।

महिला क्रिकेटरों के लिए मुआवजे पर भी बात होगी।

एजेंडे के तीसरे बिंदु में लिखा है, “महिला और पुरुष घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजा देने पर बात की जाएगी।”

बैठक ऑनलाइन होगी क्योंकि पदाधिकारी 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल (IPL 2021) के बाकी सत्र के लिए यूएई में होंगे।

टी20 विश्व कप की तैयारियों पर भी बात की जाएगी जो 17 अक्टूबर से यूएई में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें – T20 WC Team Selection: सूर्यकुमार यादव का भारतीय टी20 वर्ल्डकप टीम में चुना जाना तय, श्रेयस अय्यर पर संशय बरकरार

BCCI Apex Council Meeting Updates, Sexual Harassment Policy, BCCI AGM Agenda 

Editors pick