Badminton
German Open Badminton LIVE: PV Sindhu नहीं होंगी जर्मन ओपन का हिस्सा, Hylo Open में नजर आएंगे Lakshya और Srikanth- Follow live updates

German Open Badminton LIVE: PV Sindhu नहीं होंगी जर्मन ओपन का हिस्सा, Hylo Open में नजर आएंगे Lakshya और Srikanth- Follow live updates

German Open Badminton LIVE-फ्रेंच और डेनमार्क ओपन में हार का सामना करने के बाद भारतीय बैडमिंटन टीम के खिलाड़ी हायलो ओपन  में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। इस साल पीवी सिंधू (PV Sindhu) जर्मन ओपन का हिस्सा नहीं होंगी।  हायलो ओपन में 6 भारतीय खेलेंगे। फ्रेंच ओपन (French Open) में लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन किया […]
German Open Badminton LIVE-फ्रेंच और डेनमार्क ओपन में हार का सामना करने के बाद भारतीय बैडमिंटन टीम के खिलाड़ी हायलो ओपन  में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। इस साल पीवी सिंधू (PV Sindhu) जर्मन ओपन का हिस्सा नहीं होंगी।  हायलो ओपन में 6 भारतीय खेलेंगे। फ्रेंच ओपन (French Open) में लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन किया था। लंबे समय से खराब प्रदर्शन के बाद किदांबी श्रीकांत मैदान पर फिर से अपना जादू बिखरने के इरादे से उतरेंगे। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in
Lakshya Sen vs Thomas Rouxel
German Open Badminton LIVE: बुधवार (3 अक्टूबर) को भारत के लक्ष्य सेन का मुकाबला फ्रांस के 39वीं  रैंक वाले थॉमस रॉक्सेल (Thomas Rouxel) से होगा। दोनों अपने बैंडमिंटन करियर में सिर्फ एक बार आमने-सामने आए हैं। लक्ष्य सेन की अगले राउंड में जाने की उम्मीदें ज्यादा है। लक्ष्य ने 2021 में ऑल इंग्लैंड ओपन (All England Open)में थॉमस रॉक्सेल को सीधे सेटों में हराया था। लक्ष्य का अभी तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2021 में  डच ओपन (Dutch Open) में देखने को मिला था। डच ओपन में उन्होंने फाइनल मुकाबला खेला था। लक्ष्य ने आखिरी ट्रॉफी 2021 में बांग्लादेश इंटरनेशनल (Bangladesh International) में जीती थी।
किदांबी श्रीकांत vs कोकी वतनबे लाइव 
German Open Badminton LIVE: बुधवार (3 अक्टूबर) को भारत के किदांबी श्रीकांत का मुकाबला जापान के कोकी वतनबे से होगा। दोनों खिलाड़ी पहली बार एक दूसरे से भिडेंगे। पिछले कई मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण श्रीकांत पर कई  उंगलियां उठ रहीं हैं। नंबर-1 पर रह चुके श्रीकांत की अगले दौर में पहुंचने में काफी उम्मीदें भी हैं। वह अपने 7वें बीडब्ल्यूएफ BWF(बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन) खिताब को जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे।
Zerman Open Badminton LIVE: आज होने वाले अन्य मैच
शुभंकर दुबे  Vs डोंगे क्योन ली
एच.एस. प्रणय  vs नट गुयेन
समीर वर्मा vs कुनलावुत विटिडसर्न
सौरभ वर्मा vs मैक्स वीस्किर्चेन
फ्रेंच ओपन में समीर वर्मा और सौरभ वर्मा ने एक-एक मैच जीता था। वे आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन रखना चाहेंगे।
नोट- सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होंगे।
खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick