WWE
WWE Summerslam 2022 Preview: यहां देखें समरस्लैम का बिग प्रीव्यू, मैच कार्ड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की दी गई है पूरी डिटेल्स

WWE Summerslam 2022 Preview: यहां देखें समरस्लैम का बिग प्रीव्यू, मैच कार्ड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की दी गई है पूरी डिटेल्स

WWE Summerslam 2022 Preview: यहां देखें समरस्लैम का बिग प्रीव्यू, मैच कार्ड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की दी गई है पूरी डिटेल्स
WWE Summerslam 2022 Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई समरस्लैम की लाइव स्ट्रीमिंग 30 जुलाई को टेनेसी के नैशविले में निसान स्टेडियम से होगी। इस प्रीमियम इवेंट के लिए अब तक डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) की तरफ से नौ मैचों की घोषणा की जा चुकी है और अब समरस्लैम के मैच कार्ड (SummerSlam Match Card) में किसी और मुकाबले के जुड़ने […]

WWE Summerslam 2022 Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई समरस्लैम की लाइव स्ट्रीमिंग 30 जुलाई को टेनेसी के नैशविले में निसान स्टेडियम से होगी। इस प्रीमियम इवेंट के लिए अब तक डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) की तरफ से नौ मैचों की घोषणा की जा चुकी है और अब समरस्लैम के मैच कार्ड (SummerSlam Match Card) में किसी और मुकाबले के जुड़ने की कोई भी संभावना नहीं है तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं मनी इन द बैंक के प्रीव्यू पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE Summerslam 2022: ये हैं समरस्लैम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, मैच कार्ड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की भी दी गई है पूरी डिटेल्स

WWE Summerslam 2022 Preview: समरस्लैम की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
डब्ल्यूडब्ल्यूई समरस्लैम की लाइव स्ट्रीमिंग 30 जुलाई को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में पिकॉक नेटवर्क पर और अन्य जगहों पर डब्ल्यूडब्ल्यूई नेटवर्क पर होगी। भारतीय दर्शक समरस्लैम को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 31 जुलाई को लाइव देख सकते हैं।

इस प्रीमियम लाइव इवेंट को भारतीय दर्शक चार अलग-अलग भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। अंग्रेजी के लिए वे Sony Ten 1/HD, हिंदी के लिए Sony Ten 3/HD, और Sony Ten 4/HD को तमिल और तेलुगु में ट्यून कर सकते हैं। शो की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप या www.sonyliv.com पर भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- WWE Summerslam 2022 Betting Odds: ये हैं समरस्लैम के शुरुआती बेटिंग ऑड्स, यहां देखें किस सुपरस्टार पर लगा है कितना दाव

WWE Summerslam 2022 Preview: यहां देखें समरस्लैम का अपडेटेड मैच कार्ड

  • अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच- ब्रॉक लेसनर बनाम रोमन रैंस (C)
  • यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच- थ्योरी बनाम बॉबी लैश्ले (C)
  • रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच- बेकी लिंच बनाम बियांका बिलेयर (C)
  • स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच- रोंडा राउजी बनाम लिव मॉर्गन (C)
  • अनडिस्प्यूटेड टैग-टीम चैंपियनशिप मैच- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स बनाम द उसोस (C) (स्पेशल गेस्ट रेफरी जैफ जैरेट)
  • नो-डिस्क्वालिफिकेशन मैच- रे और डोमिनिक मिस्टीरियो बनाम डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर
  • द मिज बनाम लोगन पॉल
  • हैप्पी कॉर्बिन बनाम पैट मैकेफी

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

WWE

Editors pick