WWE Summerslam 2022: ये हैं समरस्लैम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, मैच कार्ड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की भी दी गई है पूरी डिटेल्स
WWE Summerslam 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई समरस्लैम 30 जुलाई को टेनेसी के नैशविले में निसान स्टेडियम से लाइव होगा। जिसके लिए अब तक 3…

WWE Summerslam 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई समरस्लैम 30 जुलाई को टेनेसी के नैशविले में निसान स्टेडियम से लाइव होगा। जिसके लिए अब तक 3 मैचों की घोषणा की जा चुकी है। जिसमें से एक मैच अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस (Undisputed WWE Universal Champion Roman Reigns) अपने टाइटल को ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा अभी रॉ और स्मैकडाउन (RAW and Smackdown) के कुछ एपिसोड बाकी हैं। जिसमें समरस्लैम 2022 के मैच कार्ड (Summerslam 2022 Match Card) में कुछ और मैच भी जोड़े जा सकते हैं।
अगर इस प्रीमियम इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी इस प्रीमियम इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है। वहीं यदि आप भारत में रहते हैं और इस प्रीमियम इवेंट के लाइव शो का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों का अपनाकर इस शो का मजा ले सकते हैं तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं समरस्लैम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें।
WWE should announce this high-level SummerSlam 2022 title fight before long.#WWE https://t.co/EPfc8kE5rH
— WhatCulture Wrestling (@WhatCultureWWE) July 4, 2022
WWE Summerslam 2022: भारत में कैसे देखें समरस्लैम की लाइव स्ट्रीमिंग?
समरस्लैम प्रीमियम लाइव इवेंट का प्रसारण यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में 30 जुलाई को होगा और वहीं भारत में इसका प्रसारण 31 जुलाई को होगा। भारत में इस प्रीमियम लाइव इवेंट की सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार अलग-अलग भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
इस शो को दर्शक अंग्रेजी में सोनी टेन 1/एचडी, हिंदी में सोनी टेन 3/एचडी, तमिल और तेलुगू कमेंट्री में सोनी टेन 4/एचडी देख सकते हैं। वेन्यू की बात करें तो यह इवेंट अमेरिका के लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना में होगा।
WWE Summerslam 2022: समरस्लैम का मैच कार्ड
- अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच- ब्रॉक लेसनर बनाम रोमन रैंस (C)
- यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच- थ्योरी बनाम बॉबी लैश्ले (C)
- रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच- बेकी लिंच बनाम बियांका बिलेयर (C)
- स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच- रोंडा राउजी बनाम लिव मॉर्गन (C)
- अनडिस्प्यूटेड टैग-टीम चैंपियनशिप मैच- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स बनाम द उसोस (C) (स्पेशल गेस्ट रेफरी जैफ जैरेट)
- यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच- थ्योरी बनाम बॉबी लैश्ले
- रिडल बनाम सैथ रॉलिंस
- द मिज बनाम लोगन पॉल
- हैप्पी कॉर्बिन बनाम पैट मैकेफी
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें