Tennis
फाइनल हारकर रोने लगी सानिया मिर्जा, आंसुओं के साथ ली विदाई, अब कभी नहीं खेलेंगी भारतीय टेनिस स्टार!

फाइनल हारकर रोने लगी सानिया मिर्जा, आंसुओं के साथ ली विदाई, अब कभी नहीं खेलेंगी भारतीय टेनिस स्टार!

Sania Mirza Last Match, Retirement: फाइनल हारकर रोने लगी सानिया मिर्जा, आंसुओं के साथ ली विदाई, अब कभी नहीं खेलेंगी भारतीय टेनिस स्टार!
Sania Mirza Last Match: भारत की सबसे प्रसिद्ध टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा जब ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australian Open 2023) का फाइनल मैच हारी, तो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई। सानिया मिर्जा का ये अंतिम ग्रैंडस्लैम मुकाबला था, उन्होंने पहले ही अपने रिटायरमेंट (Retirement) की घोषणा कर दी थी। फाइनल हारने के बाद उन्होंने कहा कि, […]

Sania Mirza Last Match: भारत की सबसे प्रसिद्ध टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा जब ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australian Open 2023) का फाइनल मैच हारी, तो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई। सानिया मिर्जा का ये अंतिम ग्रैंडस्लैम मुकाबला था, उन्होंने पहले ही अपने रिटायरमेंट (Retirement) की घोषणा कर दी थी। फाइनल हारने के बाद उन्होंने कहा कि, अपने बेटे के सामने ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेलूंगी ये कभी नहीं सोचा था।

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना (sania mirza rohan bopanna) की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल फाइनल में पहुंची। ब्राजील की जोड़ी ने रोहन और सानिया की जोड़ी को 2-0 सेट से हराकर खिताब जीता। सानिया मिर्जा ने इस टूर्नामेंट से पहले ही अपने सन्यास की घोषणा कर दी थी। सानिया ने फाइनल स्पीच में कहा- मेरा प्रोफेशनल करियर मेलबर्न में ही शुरू हुआ, मैं अपने ग्रैंडस्लैम करियर का इससे अच्छा अंत नहीं सोच सकती।

Sania Mirza Retirement: बेटे के बारे में बोलते हुए रो पड़ी सानिया मिर्जा

सानिया ने कहा- रोहन मिक्स्ड डबल में मेरा पहला पार्टनर था, वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त भी है। फाइनल उनके साथ खेला, उससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ग्रैंडस्लैम फाइनल मैच मैं अपने बेटे के सामने खेलूंगी। अगर मैं रो रही हूं, तो ये ख़ुशी के आंसू हैं।

यह भी देखें- जानिए पति से लेकर माता-पिता और बहन तक, सानिया मिर्जा का टेनिस के अलावा क्रिकेट से भी है गहरा नाता- Check Out

Sania Mirza Last Match Date: सानिया मिर्जा ने इससे पहले पुष्टि कर दी थी कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 उनका अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट होगा। इसके साथ उन्होंने ये भी बताया था कि उनका आखिरी टेनिस टूर्नामेंट कौन सा होगा। वह दुबई में होने वाली टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी, ये उनका टेनिस का आखिरी टूर्नामेंट होगा। यह एक डब्ल्यूटीए 1000 (WTA 1000 Tournament) टूर्नामेंट होगा। इस टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा ख़िताब की मजबूत दावेदार होंगी। उनका आखिरी मैच इस बात पर निर्भर करेगा कि वह टूर्नामेंट में कहां तक पहुंचती हैं।

यह भी देखें- स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा कमाती हैं करोडों, जानिए कितना है उनका नेटवर्थ- Check Out

Sania Mirza Grand Slam Record: सानिया मिर्जा का ग्रैंडस्लैम में प्रदर्शन

सानिया ने ग्रैंडस्लैम के सिंगल में कभी कोई खिताब नहीं जीता, लेकिन डबल में 3 बार चैंपियन रह चुकी हैं। सानिया मिर्जा ने विमेंस डबल में 2016 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का फाइनल जीता था। इसके अलावा विमेंस डबल में सानिया ने 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था।

मिक्स्ड डबल में भी सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन (2009), फ्रेंच ओपन (2012) और यूएस ओपन (2014) में खिताब जीता। सानिया मिर्जा आज भारत ही नहीं दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। वह भारत की सबसे सफल महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick