Kabaddi
Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls Highlights: मौजूदा चैंपियन दिल्ली को 32 अंक से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे बुल्स, जयपुर से होगी भिड़ंत: Check PKL 2022 Eliminator Highlights

Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls Highlights: मौजूदा चैंपियन दिल्ली को 32 अंक से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे बुल्स, जयपुर से होगी भिड़ंत: Check PKL 2022 Eliminator Highlights

Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls Highlights: सीजन 6 के चैंपियन बेंगलुरू बुल्स ने मंगलवार को डोम-एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नौवें सीजन के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में मौजूदा चैंपियन दबंग दिल्ली केसी को 56-24 के अंतर से हरा दिया। इसी के साथ बुल्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, […]

Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls Highlights: सीजन 6 के चैंपियन बेंगलुरू बुल्स ने मंगलवार को डोम-एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नौवें सीजन के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में मौजूदा चैंपियन दबंग दिल्ली केसी को 56-24 के अंतर से हरा दिया। इसी के साथ बुल्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका सामना 15 दिसंबर को पहले सीजन के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा। Pro Kabaddi League 2022 से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

भरत (15) ने हमेशा की तरह चमकदार खेल दिखाया लेकिन विकास कंडोला (13) ने सरप्राइज पैकेज के तौर पर दिल्ली को नतमस्तक कर दिया। साथ ही बुल्स के डिफेंस ने 17 अंक अपने नाम किए। लीग स्तर पर छठे स्थान पर रही दिल्ली के लिए उसके डिफेंस (4) ने निराश किया जबकि स्टार रेडर और कप्तान नवीन कुमार (8) फीके रहे।

लीग स्तर पर तीसरे स्थान पर रहे बुल्स ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए दो मिनट में ही 4-0 की लीड बना ली। इसमें से दो अंक रेड में और दो डिफेंस में आए। अपनी पिछली रेड पर बोनस लेकर गए विकास ने सुपर रेड के साथ दिल्ली को ऑल आउट की ओर धकेल दिया। इसी बीच विकास ने अगली रेड पर दिल्ली का सूपड़ा साफ कर स्कोर 11-2 कर दिया।

आलइन के बाद भरत ने दो अंक की रेड के साथ फासला 11 का कर दिया। पांच मिनट के बाद आशू ने दिल्ली को पहला टच प्वाइंट लिया और फिर डिफेंस ने भरत को लपक स्कोर 4-13 कर दिया। सात मिनट के बाद नवीन ने पहला अंक बोनस के रूप में लिया औऱ फिर अगली रेड पर पहला टच प्वाइंट लिया।

10 मिनट बीतने के साथ बुल्स ने 19-7 की लीड ले रखी थी और दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन था। भरत ने अमित को आउट कर सुपर टैकल को तोड़ा। फिर बुल्स ने दिल्ली को दूसरी बार ऑल आउट कर 21-10 की लीड ले ली। बुल्स की डिफेंस नवीन को दूसरी बार लपक 17 कर दी।

इसी बीच, विजय ने महेंदर को पहली बार आउट किया लेकिन भरत ने कृष्ण को आउट कर हिसाब बराबर कर लिया। अगली रेड पर सौरव ने विजय को लपक लिया। स्कोर 30-12 था। दिल्ली के डिफेंस ने हालांकि भरत को सुपर टैकल कर दो अंक कमाए। पहला हाफ 31-14 से बुल्स के नाम रहा।

ब्रेक के बाद भरत ने दो अंक की रेड के साथ दिल्ली को फिर से ऑल आउट की ओर धकेला और फिर विकास ने दिल्ली का सूपड़ा साफ कर सुपर-10 पूरा किया। बुल्स को 37-17 की लीड मिल गई थी। अगली रेड पर भरत ने दो अंक के साथ 16वां सुपर-10 लगाया लेकिन अगली रेड पर वह लपक लिए गए।

बुल्स का डिफेंस बेमिसाल था। नवीन को लपक उसने अपनी टीम को 23 अंक की लीड दिला दी। इसी बीच पी. सुब्रमण्यम ने हाई-5 पूरा किया। इसी बीच भरत डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर आए। दूसरे हाफ के 12वें मिनट में बुल्स ने दिल्ली को चौथी बार आउट कर 49-22 की लीड के साथ जीत पक्की कर ली।

पांच मिनट बचे थे और बुल्स को 30 अंक की लीड मिली हुई थी। यहां से दिल्ली के लिए वापसी असंभव था और यही कारण था कि वह बड़ी हार के साथ खिताब बचाने में नाकाम रही, जो उसने तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराकर बीते साल जीता था

Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls Score:

Dabang Delhi- 24

Bengaluru Bulls- 56

LIVE Updates

हाई-5- सौरव नांदल ने पूरा किया अपना हाई-5

आलआउट- बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को चौथी बार आल आउट किया

हाई-5- पी सुब्रमणियण ने जमाया अपन हाई-5

डिफेन्स- दबंग दिल्ली के पास मात्र 4 टैकल पॉइंट हैं वहीं बेंगलुरु बुल्स के पास 12 टैकल पॉइंट हैं

सुपर-10- भरत ने अपना 16वां सुपर 10 पूरा किया

आलआउट- दूसरे हॉफ में दिल्ली को आलआउट किया, दिल्ली तीसरी बार इस मैच में आलआउट

सुपर-10- बुल्स के विकास कंडोला ने अपना सुपर-10 पूरा किया

रेडिंग- भरत ने एक बार फिर बुल्स को दो पॉइंट दिलाए

पहला हॉफ- विकास कंडोला ने 9 रेड पॉइंट बनाए, बुल्स के डिफेन्स ने 9 पॉइंट कमाए, वहीं दिल्ली के 14 असफल पॉइंट रहे.

सुपर टैकल- दिल्ली की डिफेन्स को कामयाबी, भरत को टैकल कर दो पॉइंट बनाए

डिफेन्स- नवीन की कोशिश काम नहीं आई और बाहर हुए

टैकल- सौरव नांदल ने बुल्स को छठा टैकल पॉइंट दिलाया

आलआउट- 13 मिनट के अंदर दबंग दिल्ली दूसरी बार आलआउट

डिफेन्स- डिफेन्स में महेंद्र का प्रदर्शन शानदार है

रेडिंग- नवीन का 7 मिनट बाद पहला पॉइंट आया है

टैकल- संदीप ढुल ने शानदार तरीके से भरत को टैकल किया और दिल्ली को पहला टैकल पॉइंट

आलआउट- विकास ने दबंग दिल्ली का सूपड़ा साफ़ किया, विकास की तीन रेड में 6 पॉइंट

सुपर रेड- विकास कंडोला ने शानदार पर्दर्शन करते हुए पहली सुपर रेड की, तीन पॉइंट

टैकल- नवीन कुमार को बुल्स के डिफेंडर्स ने शिकार कर बाहर भेजा

बोनस- विकास कंडोला ने बोनस पॉइंट लेकर खाता खोला

पहली रेड- दिल्ली ने टॉस जीता है और पहली रेड बेंगलुरु बुल्स की होगी, अभी राष्ट्रगान गाया जा रहा है.

आज प्रो कबड्डी लीग का पहला एलिमिनेटर मुकाबला दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स के बीच होने जा रहा है.

Dabang Delhi Starting 7-

Bengaluru Bulls Starting 7- 

मैच से पहले का हाल

बेंगलुरू बुल्स लीग में सबसे सुसंगत टीमों में से एक है। लीग के दौरान वे लगातार टॉप 6 में बने रहे और लीग चरण में 13 जीत, आठ हार और 1 टाई के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बोर्ड पर उनके 74 अंक हैं। वे एलिमिनेटर में गत चैंपियन दबंग दिल्ली का सामना करने के लिए फॉर्म को बनाए रखना चाह रहे होंगे।

भरत 257 रेड पॉइंट के साथ बुल्स के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं, जबकि विकास कंडोला और नीरज नरवाल ने क्रमशः 117 और 88 रेड पॉइंट के बनाए हैं। डिफेन्स में, सौरभ नांदल 63 टैकल अंकों के साथ बुल्स के लिए टॉप डिफेंडर रहे। अमन और महेंद्र सिंह ने भी बुल्स के लिए क्रमशः 54 और 41 टैकल पॉइंट्स के साथ योगदान दिया है।

दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग गेम जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने में कामयाबी हासिल की। डिफेंडिंग चैंपियंस ने सीजन की शुरुआत शानदार की थी, लेकिन लीग के बीच में ही, उन्होंने लय खो दी थी और जीत के लिए संघर्ष किया। हालांकि टीम प्लेऑफ़ में प्रवेश करने में सफल रही और अब उसका लक्ष्य सेमीफ़ाइनल में जगह बनाना है।

कप्तान नवीन कुमार को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि वह इस सीजन में अपने 246 रेड अंक जोड़ना चाहेंगे। वह अच्छे फॉर्म में प्रतियोगिता में प्रवेश कर रहा है, उसने अपने पिछले आउटिंग में 16 रेड अंक बटोरे हैं। उनकी फॉर्म टीम की सफलता के लिए अहम होगी। इस बीच, आशु मलिक 135 रेड अंक अगले सर्वश्रेष्ठ रेडर रहे हैं।

Vivo Pro Kabaddi League 2022 और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick