Hockey
India vs Thailand Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन, Thailand को 13-0 से हराया; Gurjit Kaur ने किए 5 गोल

India vs Thailand Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन, Thailand को 13-0 से हराया; Gurjit Kaur ने किए 5 गोल

India vs Thailand Hockey Indian womens hockey team का उम्दा प्रदर्शन India beat Thailand 13-0 Gurjit Kaur ने किए 5 गोल Asian Champions Trophy
India vs Thailand Hockey-Indian womens hockey team: ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) के पांच गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां एशियाई चैंपियन्स ट्राफी (Asian Champions Trophy) के अपने पहले मैच में थाईलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी (India beat Thailand)। गुरजीत ने मैच के दूसरे मिनट में […]

India vs Thailand Hockey-Indian womens hockey team: ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) के पांच गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां एशियाई चैंपियन्स ट्राफी (Asian Champions Trophy) के अपने पहले मैच में थाईलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी (India beat Thailand)। गुरजीत ने मैच के दूसरे मिनट में ही पैनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला जबकि वंदना कटारिया ने पांच मिनट बाद दूसरा गोल दाग दिया। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

दूसरे क्वार्टर में भी दबदबा बनाये रखा
India beat Thailand-Gurjit Kaur-Asian Champions Trophy: पहला क्वार्टर समाप्त होने तक लिलिमा मिंज ने 14वें मिनट में भारत के लिये तीसरा गोल कर दिया जबकि गुरजीत और ज्योति ने 14वें और 15वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल करके स्कोर 5-0 कर दिया। भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी दबदबा बनाये रखा। अंतरराष्ट्रीय हॉकी में डेब्यू कर रही राजविंदर कौर ने 16वें मिनट में मैदानी गोल किया तो गुरजीत ने 24वें मिनट में अपना तीसरा गोल दागा। इसके तुरंत बाद लिलिमा ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला।

मध्यांतर तक 9-0 से आगे था भारत
India vs Thailand Hockey-Indian womens hockey team: गुरजीत ने 25वें मिनट में एक और गोल किया जिससे भारत मध्यांतर तक 9-0 से आगे था। भारत ने आगे भी थाइलैंड को कोई मौका नहीं दिया और लगातार हमले किये। ज्योति ने 36वें मिनट में गोल करके भारत के गोल की संख्या में दोहरे अंकों में पहुंचायी जबकि सोनिका ने 43वें मिनट में मैच का अपना पहला गोल किया।

ये भी पढ़ें: BWF World Tour Finals: PV Sindhu का सपना टूटा, फाइनल में मिली करारी हार, कोरिया की An Se-young ने 39 मिनट में ही किया परास्त

गोलकीपर सविता ने की टीम की अगुवाई
चौथे क्वार्टर में भी कहानी नहीं बदली और भारत ने आक्रमण जारी रखा। थाईलैंड ने हालांकि इस बीच कुछ अच्छे बचाव किये। मोनिका ने 55वें मिनट में गोल किया जबकि इसके तीन मिनट बाद गुरजीत ने पेनल्टी कार्नर पर अपना पांचवां और भारत के लिये 13वां गोल किया। टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद भारतीय टीम का यह पहला मैच था। कप्तान रानी को टूर्नामेंट से विश्राम दिया गया है और उनकी अनुपस्थिति में गोलकीपर सविता ने टीम की अगुवाई की।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick