Football
Football Transfer News: Juventus ने Cristiano Ronaldo के जाने की घोषणा की, Manchester United ने कहा- वेलकम होम

Football Transfer News: Juventus ने Cristiano Ronaldo के जाने की घोषणा की, Manchester United ने कहा- वेलकम होम

Football Transfer News, Juventus, Cristiano Ronaldo, Manchester United, Ronaldo to Manchester United, Ronaldo to United
Football Transfer News: Juventus ने Cristiano Ronaldo के जाने की घोषणा की, Manchester United ने कहा- वेलकम होम- पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के युवेंटस छोड़ने पर आखिरी मुहर मंगलवार (31 अगस्त) को लग गई। इटली के क्लब युवेंटस ने उनके क्लब छोड़ने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसके कुछ ही मिनट बाद युवेंटस […]

Football Transfer News: Juventus ने Cristiano Ronaldo के जाने की घोषणा की, Manchester United ने कहा- वेलकम होम- पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के युवेंटस छोड़ने पर आखिरी मुहर मंगलवार (31 अगस्त) को लग गई। इटली के क्लब युवेंटस ने उनके क्लब छोड़ने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसके कुछ ही मिनट बाद युवेंटस ने उनके विकल्प के बारे में फैंस को बता दिया। इटली ने क्लब ने मंगलवार को कहा कि मोइस कीन एवर्टन से दो साल के ऋण करार पर टीम में वापसी करेंगे। कुछ निश्चित लक्ष्य हासिल करने पर टीम को कीन को खरीदना होगा। Football Transfer News, Juventus, Cristiano Ronaldo, Manchester United, Ronaldo to Manchester United, Ronaldo to United- Follow hindi.insidesport.in

युवेंटस द्वारा इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के बारे में पोस्ट किए जाने के बाद इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड भी एक पोस्ट किया। उसने भी रोनाल्डो के आगमन की आधिकारिक घोषणा कर दी। यूनाइटेड ने शुक्रवार को घोषणा की थी रोनाल्डो के स्थानांतरण के लिए करार पर उसकी युवेंटस के साथ सहमति बन गई है। युवेंटस ने मंगलवार को पुष्टि की कि पांच साल के लिए डेढ़ करोड़ यूरो (एक करोड़ 77 लाख 50 हजार डॉलर) का भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Cristiano Ronaldo की घर वापसी, 12 साल बाद Manchester United लौटे, क्लब ने की पुष्टि

रोनाल्डो के प्रदर्शन आधारित विशिष्ट लक्ष्य हासिल करने पर इस राशि में 80 लाख यूरो (95 लाख डॉलर) का इजाफा हो सकता है। रोनाल्डो तीन साल युवेंटस के लिए खेले और इस दौरान उन्होंने 133 मैचों में 101 गोल दागे।

युवेंटस को इटली के फारवर्ड कीन के लिए दो सत्र में 70 लाख यूरो (83 लाख डॉलर) चुकाएगा जबकि स्थायी रूप से टीम से उनको जोड़ने के लिए क्लब को दो करोड 80 लाख यूरो (तीन करोड़ 30 लाख डॉलर) खर्च करने होंगे। कीन ने 2016 में यूवेंटस में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी। वह इससे छह साल पहले क्लब से जुड़े थे।

ये भी पढ़ें- Rolando to Man Utd: Cristiano Ronaldo signs two-year contract with Manchester United

कीन हालांकि 2019 में एवर्टन से जुड़ गए, लेकिन क्लब में उन्हें कभी नियमित रूप से खेलने का मौका नहीं मिला। वह पिछले सत्र में ऋण पर पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से खेले। Football Transfer News, Juventus, Cristiano Ronaldo, Manchester United, Ronaldo to Manchester United, Ronaldo to United- Follow hindi.insidesport.in

Editors pick