Football
Cristiano Ronaldo की घर वापसी, 12 साल बाद Manchester United लौटे, क्लब ने की पुष्टि

Cristiano Ronaldo की घर वापसी, 12 साल बाद Manchester United लौटे, क्लब ने की पुष्टि

Ronaldo New Team, Ronaldo in Manchester United, Cristiano Ronaldo Join Manchester United , Ronaldo to United, Ronaldo in Manchester United 2021
Cristiano Ronaldo की घर वापसी, 12 साल बाद Manchester United लौटे, क्लब ने की पुष्टि- Follow Live Updates- क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने तीन साल बाद जुवेंतस क्लब छोड़ दिया है। अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर मेनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. जी हां, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मेनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के बीच कॉन्ट्रैक्ट पूरा […]

Cristiano Ronaldo की घर वापसी, 12 साल बाद Manchester United लौटे, क्लब ने की पुष्टि- Follow Live Updates- क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने तीन साल बाद जुवेंतस क्लब छोड़ दिया है। अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर मेनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. जी हां, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मेनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के बीच कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो गया है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जुवेंतस क्लब से विदा होने पर भावुक पोस्ट भी किया। Ronaldo New Team, Ronaldo in Manchester United, Cristiano Ronaldo Join Manchester United , Ronaldo to United, Ronaldo in Manchester United 2021- follow hindi.insidesport.in

मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर क्लब के साथ जुड़ रहे हैं। यूनाइटेड ने ट्वीट किया ,‘‘ वेलकम बैक क्रिस्टियानो । ’’ इसके कुछ मिनट के भीतर ही क्लब की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई।

रोनाल्डो ने पहली बार 2003 में स्पोर्टिंग लिस्बन से यूनाइटेड के लिए करार किया था, जब वह 17 साल के थे। अगले छह साल में उन्होंने 292 मैचों में 118 गोल दागे और दुनिया के सबसे खतरनाक स्ट्राइकरों में शुमार किए जाने लगे। उन्होंने पांच में से पहला फीफा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार तभी जीता था। रोनाल्डो 17.7 मिलियन डॉलर की फीस और 9.4  मिलियन डॉलर की अतिरिक्त राशि पर आए हैं।।

Cristiano Ronaldo New Club 2021: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने भेजा था अनुबंध

Manchester United क्लब ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को टीम में शामिल होने के लिए अनुबंध भेजा था। इस अनुबंध पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ज्यादा विचार नहीं किया।

इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर खबर थी कि वह पीएसजी क्लब में शामिल हो सकते हैं। शुक्रवार को सुबह उनके मेनचेस्टर सिटी में जुड़ने की खबरे फैलने लगी। शुक्रवार शाम को इस सवाल पर पूर्ण विराम लग गया कि रोनाल्डो का अगला क्लब कौन सा होगा, जब उनके पहले क्लब मेनचेस्टर यूनाइटेड ने पुष्टि करते हुए एलान किया कि वह एक बार फिर हमारे साथ जुड़ रहे हैं। रोनाल्डो ने टीम द्वारा भेजे अनुबंध को स्वीकार लिया है।

Cristiano Ronaldo Transfer News: जुवेंतस से अलग होने पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने वीडियो शेयर करते हुए जुवेंतस क्लब से अलग होने पर भावुक पोस्ट लिखा। रोनाल्डो ने लिखा – आज एक शानदार क्लब (जुवेंतस) से अलग हो रहा हूं, ये क्लब इटली का ही नहीं बल्कि निश्चित रूप से पूरे यूरोप के बड़े क्लबों में शामिल है। मैं ट्यूरिन शहर से प्यार करता रहूंगा, पूरे सम्मान के साथ मैंने इस क्लब क्लब के साथ सफर किया। हमने मिलकर क्लब के लिए शानदार कहानियां लिखी. Tifosi bianconeri ने हमेशा मेरा सम्मान किया, और मैंने अपने खेल के माध्यम से उन्हें सम्मान देने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें – James Anderson की गेंदबाजी के कायल हुए डेल स्टेन, तारीफों में लिखी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano)

Ronaldo New Team, Ronaldo in Manchester United, Cristiano Ronaldo Join Manchester United , Ronaldo to United, Ronaldo in Manchester United 2021- follow hindi.insidesport.in

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Editors pick