Football
Football News: भगदड़ में 8 प्रशंसकों की मौत और कई घायल, पढ़े पूरी खबर

Football News: भगदड़ में 8 प्रशंसकों की मौत और कई घायल, पढ़े पूरी खबर

Football News: भगदड़ में 8 प्रशंसकों की मौत और कई घायल, पढ़े पूरी खबर
Football News: दुनिया में फुटबॉल (Football) के प्रति दर्शकों (Spectators) की दिवानगी किसी से छूपी नहीं है। प्रशंसक अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए सारी हदें पार कर जाते हैं। इस कारण कई बार मैदान और उसके बाहर अप्रिय घटनाएं जाती हैं। कुछ इसी तरह का नजारा सोमवार को कैमरून (Cameroon) में अफ्रीका कप ऑफ […]

Football News: दुनिया में फुटबॉल (Football) के प्रति दर्शकों (Spectators) की दिवानगी किसी से छूपी नहीं है। प्रशंसक अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए सारी हदें पार कर जाते हैं। इस कारण कई बार मैदान और उसके बाहर अप्रिय घटनाएं जाती हैं। कुछ इसी तरह का नजारा सोमवार को कैमरून (Cameroon) में अफ्रीका कप ऑफ नेशंस (Africa Cup of Nations) फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम के बाहर देखने को मिली। कैमरून की राजधानी स्थित ओलेंबे स्टेडियम (Olembe Stadium) में सोमवार को कैमरून और कोमोरोस (Cameroon vs Comoros) के बीच अंतिम-16 राउंड का मुकाबला था। मुकाबले को देखने के लिए प्रशंसकों (Spectators) की भारी भीड़ जमा हो गई जिससे स्टेडियम के एंट्री गेट पर भगदड़ (Stampede) मच गई। इसमें 8 प्रशंसकों की मौत हो गई जबकि 50 अन्य घायल हो गए।

Football News: मैदान के बाहर कुचले जा रहे थे बच्चे अंदर चल रहा था मैच

कैमरून और कोमोरोस (Cameroon vs Comoros) के बीच होने वाले इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। 60 हजार दर्शक क्षमता वाले ओलेंबे स्टेडियम (Olembe Stadium) में कोरोना की वजह से सिर्फ 80 प्रतिशत लोगों को ही प्रवेश की इजाजत थी। लेकिन, मेजबान कैमरून के 50 हजार से अधिक समर्थक यहां मैच देखने के लिए एकत्रित हो गए। इसी दौरान भगदड़ (Stampede) मच गई। भगदड़ में कुचले गए 50 लोगों में कई बच्चे भी शामिल है। जहां एक ओर भगदड़ में लोग कुचले जा रहे थे, दूसरी ओर मैदान के अंदर मैच चल रहा था। मैच में मेजबान कैमरून ने कोमोरोस पर 2-1 से नजदीकी जीत दर्ज की।

घटना की जानकारी जुटाने में लगी कॉन्फेडेरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल

कैमरून के राज्य प्रसारक सीआरटीवी (CRTV) के  अनुसार, भगदड़ में अब तक लोगों की 8 मौत हो चुकी है जबकि 50 घायल बताए जा रहे हैं। कैमरून के सेंट्रल रीजन के गवर्नर नसेरी पॉल बिया (Naseri Paul Biya) के मुताबिक हादसे में घायल लोगों की हालत गंभीर है। कॉन्फेडेरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल ने बयान में कहा कि हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। मामले की जांच कर रहे हैं और घटना कैसे घटी इसकी पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick