Football
Fifa World Cup 2022: अनन्या पांडेय, सानिया मिर्ज़ा, माहिरा खान स्टेडियम में झूमी, मेस्सी की जीत का स्टेडियम में मनाया जश्न: Check Out

Fifa World Cup 2022: अनन्या पांडेय, सानिया मिर्ज़ा, माहिरा खान स्टेडियम में झूमी, मेस्सी की जीत का स्टेडियम में मनाया जश्न: Check Out

Fifa World Cup 2022: Ananya Pandey, Sania Mirza, माहिरा खान, मेस्सी की जीत पर स्टेडियम में झूम उठी ये स्टार्स: Check Out
Fifa World Cup 2022 Semi Final: फीफा वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मैच जीतकर मेस्सी (Lionel Messi) की अर्जेंटीना टीम (Argentina Football Team) फाइनल में पहुंच गई है। क्रोएशिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में मेस्सी ने कमाल का प्रदर्शन किया। मुकाबले को देखने दुनिया के कई बड़े स्टार्स पहुंचे थे, जिसमे भारतीय अदाकारा अनन्या पांडये […]

Fifa World Cup 2022 Semi Final: फीफा वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मैच जीतकर मेस्सी (Lionel Messi) की अर्जेंटीना टीम (Argentina Football Team) फाइनल में पहुंच गई है। क्रोएशिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में मेस्सी ने कमाल का प्रदर्शन किया। मुकाबले को देखने दुनिया के कई बड़े स्टार्स पहुंचे थे, जिसमे भारतीय अदाकारा अनन्या पांडये (Ananya Pandey), उनके पिता (Chunky Pandey), बैडमिंटन स्टार सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza), पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान (Mahira Khan) समेत कई जानी मानी हस्तियां पहुंची थी।

फीफा फुटबॉल वर्ल्डकप पहले सेमीफाइनल मुकाबले को देखने अनन्या पांडेय अपने पिता और अन्य साथियों के साथ क़तर पहुंची थी। अनन्या अर्जेंटीना टीम को सपोर्ट कर रही थी, उन्होंने टीम की जर्सी भी पहनी हुई थी। इस दौरान जब उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम को अपनी तरफ हाथ हिलाते देखा तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। अनन्या ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा- मेरा तो हो गया, मेरी तरह देखकर हाथ हिलाया। उन्होंने इसे दिल वाले इमोजी के साथ शेयर किया।

Mahira Khan Pakistani Actress
Mahira Khan Pakistani Actress
Sania Mirza at Fifa World Cup 2022 Semi Final
Sania Mirza at Fifa World Cup 2022 Semi Final

पाकिस्तान की अभिनेत्री माहिरा खान (Mahira Khan) भी फीफा वर्ल्डकप मैच देखने स्टेडियम पहुंची. सानिया मिर्ज़ा अपनी बहन के साथ स्टेडियम पहुंची थी। इससे पहले उन्होंने क़तर रवाना होते व्यक्त भी जानकारी दी थी कि वह फुटबॉल मैच देखने जा रही हैं।

Ananya Pandey Cheering Lionel Messi & Argentina Football Team
Ananya Pandey Cheering Lionel Messi & Argentina Football Team

FIFA World Cup 2022: वर्ल्डकप ट्रॉफी की कीमत 165 करोड़, जानिए इसका आगरा से क्या है कनेक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

2022 FIFA World Cup Final Schedule: फीफा वर्ल्डकप फाइनल शेड्यूल

  • फीफा वर्ल्डकप फाइनल मैच 18 दिसंबर 2022 (रविवार) को होगा।
  • फुटबॉल वर्ल्डकप फाइनल मैच भारतीय समयनुसार शाम को रात 8 बजे से शुरू होगा।
  • फाइनल मैच लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) में खेला जाएगा।
  • मेस्सी की अर्जेंटीना फुटबॉल टीम फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी।
  • दूसरा सेमीफाइनल आज रात साढ़े 12 बजे से खेला जाएगा, जिसमे मोरक्को और फ्रांस आमने सामने होगी।

खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick