Football
Taliban in Afghanistan: तालिबान ने मचाई दहशत, पूर्व महिला फुटबॉल कप्तान ने खिलाड़ियों से कहा- जर्सी जलाओ और सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करो

Taliban in Afghanistan: तालिबान ने मचाई दहशत, पूर्व महिला फुटबॉल कप्तान ने खिलाड़ियों से कहा- जर्सी जलाओ और सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करो

Taliban in Afghanistan, Afghan footballer, Zaki Anwari, Afghanistan Womens Football Team, Afghanistan jerseys, taliban social media accounts
Taliban in Afghanistan: तालिबान ने मचाई दहशत, पूर्व महिला फुटबॉल कप्तान ने खिलाड़ियों से कहा- जर्सी जलाओ और सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करो- तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल समेत पूरे देश पर कब्जा कर लिया है। वहां के राष्ट्रपति समेत बाकी सभी बड़े नेता देश छोड़कर भाग निकले। अब वहां महिलाओं पर अत्याचार शुरू हो […]

Taliban in Afghanistan: तालिबान ने मचाई दहशत, पूर्व महिला फुटबॉल कप्तान ने खिलाड़ियों से कहा- जर्सी जलाओ और सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करो- तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल समेत पूरे देश पर कब्जा कर लिया है। वहां के राष्ट्रपति समेत बाकी सभी बड़े नेता देश छोड़कर भाग निकले। अब वहां महिलाओं पर अत्याचार शुरू हो गए हैं। यही वजह है कि अफगानिस्तान महिला फुटबॉल टीम की पूर्व कप्तान खालिदा पोपल ने महिला खिलाड़ियों से अपनी जर्सी जलाने और सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने की अपील की है। Taliban in Afghanistan, Afghan footballer Zaki Anwari, Plane Accident, Afghanistan Womens Football Team, Afghanistan jerseys, taliban social media accounts

खालिदा ने यह सब अपनी-अपनी पहचान छिपाने के लिए कहा है। ताकि तालिबान उन महिला खिलाड़ियों को ढूंढकर उन तक पहुंच न सके। यदि तालिबान उन महिला खिलाड़ियों तक पहुंच गया तो उनका हाल क्या होगा, यह जगजाहिर है।

Taliban in Afghanistan: पूर्व कप्तान ने रॉयटर्स से कहा कि मैं खिलाड़ियों से अपील करती हूं कि अपनी पहचान मिटा दो। फोटोज को सोशल मीडिया से हटा लो। अपनी नेशनल टीम की जर्सी भी जला दो। मैंने और खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत की है। इन इन्हें मिटाना काफी दर्दनाक है।

ये भी पढ़ें: Taliban in Afghanistan: अफगानिस्तान क्रिकेट पर तालिबान का राज, अब आईसीसी क्या करेगा?

17 वर्षीय युवा फुटबॉलर की मौत से दहशत
काबुल पर कब्जा करने और राष्ट्रपति के देश छोड़ने के बाद पूरे अफगानिस्तान में दहशत का माहौल हो गया। इसी के तहत यहां के नागरिक देश छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर जमा हो रहे हैं। इसी दौरान सोमवार (16 अगस्त) को एक अमेरिकी सैन्य विमान से गिरने की वजह से अफगानिस्तान की युवा राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के सदस्य जाकी अनवारी की मौत हो गई। उनकी मौत के बाद से देशभर के खिलाड़ियों में दहशत का माहौल है।

दरअसल, देश छोड़ने की हताहत में 16 अगस्त को 3 अफगानी नागरिक अमेरिकी विमान के टायर पर बैठ गए थे। विमान के आसमान में पहुंचते ही तीनों लोगों की नीचे गिरने से मौत हो गई थी। इन तीन में एक 17 साल के जाकी अनवारी भी थे। इस युवा खिलाड़ी की मौत की पुष्टि अफगानिस्तान के जनरल डायरेक्टोरेट फॉर स्पोर्ट्स ने भी की है। Taliban in Afghanistan, Afghan footballer Zaki Anwari, Plane Accident, Afghanistan Womens Football Team, Afghanistan jerseys, taliban social media accounts

ये भी पढ़ें: World Junior Wrestling Championships: Watch Bhateri, Sanju Devi Gold medal Matches Live Stream for free from 6:30 PM onwards, Follow Live Updates

Editors pick