Cricket
Taliban in Afghanistan: अफगानिस्तान क्रिकेट पर तालिबान का राज, अब आईसीसी क्या करेगा?

Taliban in Afghanistan: अफगानिस्तान क्रिकेट पर तालिबान का राज, अब आईसीसी क्या करेगा?

Taliban in Afghanistan: अफगानिस्तान क्रिकेट पर तालिबान का राज, अब क्या आईसीसी क्या करेगा?
Taliban in Afghanistan: अफगानिस्तान क्रिकेट पर तालिबान का राज, अब क्या आईसीसी क्या करेगा?- अफगानिस्तान में तालिबान युग की वापसी हो गई है। अफगान में इस वक्त काफी अराजकता का माहौल है। ऐसे में खबर ये आ रही है कि अफगान क्रिकेट के दफ्तर में तालिबानी घुस गए हैं। काबुल स्थित अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिस […]

Taliban in Afghanistan: अफगानिस्तान क्रिकेट पर तालिबान का राज, अब क्या आईसीसी क्या करेगा?- अफगानिस्तान में तालिबान युग की वापसी हो गई है। अफगान में इस वक्त काफी अराजकता का माहौल है। ऐसे में खबर ये आ रही है कि अफगान क्रिकेट के दफ्तर में तालिबानी घुस गए हैं। काबुल स्थित अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिस में ये दाखिल हो चुके हैं। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन आतंकियों के साथ पूर्व क्रिकेटर अब्दुल्लाह मजारी भी हैं। Taliban in Afghanistan, Afghanistan national cricket team, Afghanistan cricket, ICC, Afghanistan cricket team taliban

ये भी पढ़ें- IPL 2021: Sunrisers hyderabad के तेज गेंदबाज Sandeep Sharma शादी के बंधन में बंधे, Tasha Sathwick से की शादी, देखें PHOTOS

शेनवारी ने कहा, ‘तालिबान क्रिकेट को प्यार करता है। शुरुआत से ही उन्होंने हमारा समर्थन किया है। वे हमारी गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं करते।’

स्टेडियमों पर भी कर रखा है कब्जा

तालिबानियों ने अफगानिस्तान में इस समय मौजूद 6 क्रिकेट स्टेडियमों पर भी पूरी तरह से अपना कब्जा कर लिया है। इन 6 स्टेडियमों में काबुल में मौजूद स्टेडियम भी शामिल है। काबुल स्टेडियम में अफगानिस्तान टी-20 क्रिकेट लीग के दौरान विश्व के कई नामी क्रिकेटर खेलने गए थे।

क्या टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेगा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर हिकमत हसन ने कुछ दिन पहले यह कह दिया था कि टीम UAE में होने वाले टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेगी। बता दें, अफगानिस्तान इस समय विश्व की टॉप-8 टीमों में है। उसने विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई किया है। टी-20 विश्व कप से पहले अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में सीरीज भी खेलेगी। यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें आपस में कोई द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगे। अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज भी खेलना चाहता है। इसका आयोजन श्रीलंका या मलेशिया में हो सकता है।

आईसीसी अब क्या करेगा?

आईसीसी के नियम के मुताबिक, अगर किसी देश के पास पुरुष और महिला टीम दोनों है तभी उसे पूर्ण सदस्य की मान्यता दी जाती है। तालिबान महिलाओं के अधिकारों के खिलाफ रहा है। यह संभव है कि वह महिला टीम को खेलने भी नहीं देगा।अगर ऐसा होता है तो आईसीसी अफगानिस्तान क्रिकेट को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकता है।

ये भी पढ़ें- IPL 2021 Phase 2: Australia’s T20 World Cup bound player Nathan Ellis lands IPL contract, check details

Taliban in Afghanistan, Afghanistan national cricket team, Afghanistan cricket, ICC, Afghanistan cricket team taliban

Editors pick