Cricket
WTC Winner: विश्व विजेता बनकर स्वदेश लौटी न्यूजीलैंड टीम, Bj Watling अपने पास रखेंगे Trophy! देखें PHOTO

WTC Winner: विश्व विजेता बनकर स्वदेश लौटी न्यूजीलैंड टीम, Bj Watling अपने पास रखेंगे Trophy! देखें PHOTO

WTC Winner: विश्व विजेता बनकर स्वदेश लौटे न्यूजीलैंड के धुरंधर, Bj Watling अपने पास रखेंगे Trophy
WTC Winner: विश्व विजेता बनकर स्वदेश लौटी न्यूजीलैंड टीम, Bj Watling अपने पास रखेंगे Trophy! देखें PHOTO: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के प्लेयर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर अपने वतन वापस लौट गए हैं, शुक्रवार रात को न्यूजीलैंड टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मेस (ICC WTC MACE) लेकर स्वदेश लौटी, हालांकि कप्तान […]

WTC Winner: विश्व विजेता बनकर स्वदेश लौटी न्यूजीलैंड टीम, Bj Watling अपने पास रखेंगे Trophy! देखें PHOTO: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के प्लेयर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर अपने वतन वापस लौट गए हैं, शुक्रवार रात को न्यूजीलैंड टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मेस (ICC WTC MACE) लेकर स्वदेश लौटी, हालांकि कप्तान केन विलियमसन समेत कुछ प्लेयर्स टीम के साथ न्यूजीलैंड नहीं पहुंचे हैं. टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, बीजे वाटलिंग आदि प्लेयर स्वदेश लौट आए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जब एयरपोर्ट पर उतरी, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी बीजे वाटलिंग के हाथों में ही थी. बीजे वाटलिंग 14 दिनों तक WTC ट्रॉफी को अपने पास रखेंगे.

क्वारंटाइन में अपने पास ट्रॉफी रखेंगे बीजे वाटलिंग

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के प्लेयर्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर स्वदेश लौटे हैं, हालांकि सभी प्लेयर्स पहले 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा करेंगे और फिर अपने परिवार में लौट सकेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फेयरवेल मैच खेल रहे बीजे वाटलिंग क्वारंटाइन में WTC Trophy को अपने पास रखेंगे. उन्होंने सन्यास ले लिया है, और इसी वजह से उन्हें 14 दिन तक इस ट्रॉफी को अपने पास रखने की इजाजत होगी.

यह भी पढ़ें- Euro Cup 2020: Wales vs Denmark के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला आज, भारत में कब और कहां देखें लाइव प्रसारण, स्क्वाड, और सबकुछ

WTC Final में न्यूजीलैंड प्लेयर्स का शानदार प्रदर्शन

23 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का रिजर्व दिन था, और इस दिन टीम ने भारत को 8 विकेट से मात दी. मैच में काइल जेमिसन, केन विलियमसन, रोस टेलर, डेव्हन कॉनवे, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी ने शानदार प्रदर्शन किया था. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन टीम को चुनने के लिए फाइनल खेला गया था, और इस ऐतिहासिक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी.

Tim Southee arrives in New Zealand after WTC triumph | Stuff

 

Editors pick