Cricket
IPL 2021 Phase 2: क्या अपनी आत्मकथा ‘Believe’ के बाद अपनी फिल्म में नजर आएंगे? जानिए Suresh Raina का ज्वाब 

IPL 2021 Phase 2: क्या अपनी आत्मकथा ‘Believe’ के बाद अपनी फिल्म में नजर आएंगे? जानिए Suresh Raina का ज्वाब 

क्या अपनी आत्मकथा के बाद अपनी फिल्म में नजर आएंगे? जानिए Raina का ज्वाब
IPL 2021 Phase 2: क्या अपनी आत्मकथा ‘Believe’ के बाद अपनी फिल्म में नजर आएंगे? जानिए Suresh Raina का ज्वाब – BCCI के साथ सभी IPL फैंचाइजीयों ने भी सितंबर-अक्टूबर में होने वाले IPL 2021 Phase 2 की तैयारियां शुरु कर दी है. जहां एक ओर BCCI एक-एक कर दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड से […]

IPL 2021 Phase 2: क्या अपनी आत्मकथा ‘Believe’ के बाद अपनी फिल्म में नजर आएंगे? जानिए Suresh Raina का ज्वाब – BCCI के साथ सभी IPL फैंचाइजीयों ने भी सितंबर-अक्टूबर में होने वाले IPL 2021 Phase 2 की तैयारियां शुरु कर दी है. जहां एक ओर BCCI एक-एक कर दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड से बात कर जादा से जादा विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाकर दुनिया की सबसे बड़ी लीग का भव्यता कायम रखना चाहती है.

वहीं दूसरी ओर टीम फ्रैंचाइजी अपने खिलाड़ियों के साथ लगातार टच में है, ताकि हरी जड़ी मिलते ही वो अपनी तैयारियां दुरुस्त कर सके. इसी सिलसिले में CSK ने अपने विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ एक मजेदार वीडियो इंटरव्यू किया.

आपको बता दे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने हालही में अपनी आत्मकथा ‘Believe’ रिलीज की, जिसमें उन्होंने अपने डेब्यू से लेकर MS Dhoni के साथ अपनी दोस्ती का जिक्र किया है.

इंटरव्यू के दौरान रैना अपनी आत्मकथा के बारे में बता रहे थे, उनसे फिर ये पूछा गया कि उनके साथी और CSK के कप्तान MS Dhoni की तरह ही क्या आत्मकथा के बाद उनकी जिंदगी पर एक फिल्म आएगी… और अगर आएगी तो वो कौन से एक्टर्स को अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहेंगे?

इस पर रैना ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि जी बिल्कुल, मैं चाहता हुं मेरा किरदार वो निभाए जो सच में क्रिकेट को जानता हो, जो सच में देश और CSK के लिए खेलने की मेरी भावना को समज सके.

उन्होंने आगे कहा कि वो चाहेंगे की कोई साउथ इंडियन एक्टर उनका रोल निभाए. ताकि वो ये समझ सके की मेरे लिए चेन्नई और CSK उनके लिए क्या मायने रखता है.

इस रोल के लिए टॉप कंटेनडर्स का नाम पुछे जाने पर सुरेश रैना ने अपनी पहली पसंद साउथ के स्टार Surya का नाम सबसे पहले लिया, Dulquer Salmaan का दूसरा और फिर मजाकिया लहजे में बोला – की क्या पता मैं ही ये रोल कर दू!

सुरेश रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए IPL 2020 से अपना वापस ले लिया था. और 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

ये भी पढ़ें – IPL 2021 in UAE: अच्छी खबर, आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच खेलेंगे न्यूजीलैंड के प्लेयर्स

Editors pick