Cricket
IND vs SL: सिराज के 6 विकेट से श्रीलंका ढेर, टीम इंडिया आठवीं बार बनी एशिया कप चैंपियन

IND vs SL: सिराज के 6 विकेट से श्रीलंका ढेर, टीम इंडिया आठवीं बार बनी एशिया कप चैंपियन

भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप का खिताब, श्रीलंका को 10 विकेट से हराया
एशिया कप 2023 फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है।

एशिया कप 2023 का फाइनल (Asia Cup 2023 Final) मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया था, जो टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया है। टीम इंडिया ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब (Asia Cup 2023 Winner) अपने नाम किया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवरों में 50 रन बनाकर सिमट गई। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने मेहज 6.1 ओवर में इस लक्ष्य का हासिल कर लिया है। टीम के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने बेहद शानदार गेंदबाजी की, जिसकी बदौलत टीम को इतनी आसान जीत मिली है।

टीम इंडिया को मिला 51 रनों का लक्ष्य

एशिया कप 2023 फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को सिर्फ 51 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन और शुभमन गिल को ओपनिंग भेजा और खुद नहीं उतरे। हालांकि टीम इंडिया ने इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया है और 8वीं बार एशिया कप खिताब अपने किया है।

रोहित ने अपनी जगह ईशान किशन को गिल के साथ ओपनिंग के लिए भेजा था, जिसके बाद गिल और ईशान ने मेहज 6.1 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 27 रन बनाए और ईशान ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई।

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

एशिया कप 2023 फाइनल में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए है। उन्होंने एक ओवर में ही 4 विकेट अपने नाम कर लिए थे और उसके बाद कुल 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट झटके है। इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके। बुमराह के हाथ केवल 1 विकेट लगा। जबकि श्रीलंकाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने के लिए तरस गए।

श्रीलंका ने बनाए 50 रन

भारत बनाम श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ है। दरअसल, टीम मेहज 15.2 ओवर की खेल सकी और कुल 50 रन बनाकर सिमट गई। टीम के लिए कुसल मेंडिस ने (17), दुशन हेमंथा (13), दुनिथ वेल्लालागे (8), धनंजय डी सिल्वा (4) पथुम निशंका (2), कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, असालंका, दसुन शनाका, मथीश पथिराना बिना खाते खोले ही पवेलियन लौट गए।

Editors pick