Cricket
DC vs SRH: वाशिंगटन सुंदर की फिरकी में फंसे दिल्ली के बल्लेबाज, एक ही ओवर में झटके 3 विकेट- Video

DC vs SRH: वाशिंगटन सुंदर की फिरकी में फंसे दिल्ली के बल्लेबाज, एक ही ओवर में झटके 3 विकेट- Video

DC vs SRH: वाशिंगटन सुंदर की फिरकी में फंसे दिल्ली के बल्लेबाज, एक ही ओवर में झटके 3 विकेट- Video
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। साथ ही सनराइजर्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। इस दौरान वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) ने […]

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। साथ ही सनराइजर्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। इस दौरान वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) ने दिल्ली के बल्लेबाजों की कमर तोड़ डाली। उन्होंने अपनी फिरकी में फंसाकर एक ही ओवर में तीन विकेट झटके।

दऱअसल, वॉशिंगटन सुंदर ने पारी के आठवें ओवर में डेविड वॉर्नर, सरफराज खान और अमन खान को अपना शिकार बनाया। वहीं इससे पहले सुंदर ने आईपीएल 2023 में एक भी विकेट नहीं ले सके थे लेकिन इस बार उन्होंने कमाल करते हुए एक ही ओवर में तीन विकेट अपने नाम किए।

वहीं सुंदर के ओवर की दूसरी गेंद पर फॉर्म में चल रहे दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर अपना विकेट खो बैठे। सुंदर की ये गेंद क्रीज के कोने से की गई थी गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर थी। जिसे वॉर्नर ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में उड़ा कर मारना चाहा लेकिन सीमा रेखा के पास हैरी ब्रूक ने इस आसान से कैच को लपक लिया और वॉर्नर महज 21 रन बनाकर आउट हो गए।

फिर सुंदर की चौथी गेंद पर सरफराज खान ने मिडिल और लेग स्टंप की लेंथ गेंद को हवा में उछाला और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर तैना भुवनेश्वर कुमार को कैच थमा दिया। इस दौरान सरफराज ने सिर्फ 10 रन बनाए। वहीं ओवर की आखिरी गेंद वाशिंगटन सुंदर ने अमन खान को भी पेवलियन भेज कर अपना तीसरा विकेट दर्ज किया।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये सीजन बेहद खराब रहा। अभी तक 7 मुकाबले खेलने वाली दिल्ली की टीम महज एक मुकाबले में जीत दर्ज कर पाई थी। साथ ही उम्मीद थी कि हैदराबाद को हराकर वो अपनी दूसरी जीत दर्ज करेगी। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick