Cricket
IND vs AUS: शुभमन गिल की दमदार फॉर्म जारी, होम ग्राउंड पर जड़ी पहली वनडे फिफ्टी

IND vs AUS: शुभमन गिल की दमदार फॉर्म जारी, होम ग्राउंड पर जड़ी पहली वनडे फिफ्टी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल ने अपने होम ग्राउंड पर जड़ा पहला अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS 1st ODI) पहले वनडे में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने होम ग्राउंड में पहला अर्धशतक जड़ा है।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अपने होम ग्राउंड मोहाली में पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और होम ग्राउंड का अपना पहला अर्धशतक भी बना लिया है। गिल काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वो अपने शतक से चूक गए है। गिल ने पहले वनडे में 74 रनों की पारी खेली है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौकों क मदद से 74 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर पहला इंटरनेशनल अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन एडम जम्पा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। टीम इंडिया ने 30 ओवरों तक 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए है।

गिल और गायकवाड़ के बीच हुई शतकीय साझेदारी

शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ वनडे इंटरनेशनल में पहली बार एक साथ ओपनिंग कर रहे थे। इस बीच उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। गिल और गायकवाड ने कुल 142 रनों की बेहद शानदार साझेदारी निभाई है। हालांकि ऐसा लग रहा था कि दोनों अपना अपना शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन एडम जम्पा ने दोनों को पवेलियन भेज दिया। गिल ने 74 और गायकवाड 71 रन बनाकर आउट हो गए।

ऐसा रहा पहली पारी तक मुकाबला

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए हैं। टीम के लिए डेविड वॉर्नर (52), जोश इंग्लिश (45), स्टीव स्मिथ (41 और मार्नस लाबुशेन 39 सबसे ज्यादा रन बनाए है। हालांकि टीम पहली पारी की आखिरी गेंद पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा बुमराह, अश्विन और जडेजा के नाम 1-1 विकेट लगा।

Editors pick