Cricket
RR vs LSG Playing 11: देखें किस प्लेइंग 11 के साथ उतरी राजस्थान रॉयल और लखनऊ सुपर जायंट्स

RR vs LSG Playing 11: देखें किस प्लेइंग 11 के साथ उतरी राजस्थान रॉयल और लखनऊ सुपर जायंट्स

RR vs LSG Playing 11: सुपरसंडे की पहली भिड़ंत में राजस्थान और लखनऊ के बीच मैच, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंंग XI
IPL 2024, RR vs LSG Playing 11: IPL 2024 के सुपर संडे का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच है।

IPL 2024, RR vs LSG Playing 11: IPL 2024 के सुपर संडे का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। देखें दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ खेल रही है।

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।

लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग 11

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।

बता दें कि केएल राहुल इस मैच में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर दिखाई देंगे। विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। लखनऊ की तरफ से मैच में देवदत्त पडिकल का डेब्यू करना लगभग तय माना जा रहा है। देवदत्त पिछले सीजन में राजस्थान के लिए खेले थे।

ऐसे में वह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ तूफान मचाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। वहीं केएल राहुल को लेकर माना जा रहा है कि वह टीम के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं, जिससे पडिकल को उनके स्थान पर पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है।

Editors pick