Cricket
कौन होगा भारतीय टीम का अगला कप्तान? सुरेश रैना ने किया नाम का खुलासा

कौन होगा भारतीय टीम का अगला कप्तान? सुरेश रैना ने किया नाम का खुलासा

सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी, बताया टीम इंडिया के अगले कप्तान का नाम
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य में बनने वाले कप्तान को लेकर भविष्यवाणी की है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य में बनने वाले कप्तान को लेकर भविष्यवाणी की है। रैना ने कहा कि 24 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल मुझे लगता है अगर चलकर भारतीय टीम की कमाल संभालेंगे।

सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी

द लल्लनटॉप के ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ शो में बोलते हुए, सुरेश रैना ने गिल के भविष्य के बारे में भविष्यवाणी की, और उन्हें भारत के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का संभावित उत्तराधिकारी बताया। सुरेश रैना ने कहा, “मैं कहूंगा कि वह (शुभमन गिल) अगले भारतीय कप्तान होंगे। (रोहित के बाद भारत का कप्तान)।”

यह भी पढ़ें: जायसवाल और गिल के लिए खतरा बने अभिषेक शर्मा, क्या बना पाएंगे T20 World Cup में जगह?

इन खिलाड़ियों को भी है काफी अनुभव

जहां गिल के भारतीय टीम के कमान संभालने की संभावनाएं चमक रही हैं, वहीं हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रित बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को भी कई फॉर्मेट में कप्तानी करने का अनुभव है।

हार्दिक भारत के सफेद गेंद के उप-कप्तान के रूप में कार्य करते हैं, जबकि बुमराह और राहुल ने क्रमशः टेस्ट और वाइट बॉल में टीम इंडिया की कमान संभाली है। पंत ने भी टी-20 में भारत की कप्तानी की है।

Editors pick