Cricket
वनडे में नंबर-1 बनने के बाद इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज, अपने पिता के लिए लगाई इंस्टा स्टोरी

वनडे में नंबर-1 बनने के बाद इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज, अपने पिता के लिए लगाई इंस्टा स्टोरी

वनडे में नंबर-1 बनने के बाद सिराज ने अपने पिता को इस तरह किया याद
टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनने के बाद अपने मरहूम पिता को याद किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में पहले स्थान पर विराजमान होने के बाद अपने पिता को याद किया है। दरअसल, सिराज के पिता ने कुछ साल पहले दुनिया को अलविदा कह दिया था और तब सिराज भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेल रहे थे। सिराज ने हाल ही में एशिया कप 2023 के फाइनल में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और उसके बाद उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग में काफी फायदा हुआ और नंबर-1 बन गए, जिसके बाद उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए इंस्टा पर स्टोरी शेयर की है।

टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका के खिलाप मेहज 16 गेंदों में 5 विकेट ले लिए थे। इसके अलावा उन्होंने एक ओवर में ही 4 विकेट लेकर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया था। सिराज ने फाइनल मैच में 7 ओवरों में 21 रन देकर कुल 6 विकेट दर्ज किए थे, जिसके बाद सिराज को आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा फायजा हुआ है। हालांकि नंबर-1 बनते ही सिराज को मरहूम पिता की याद आ गई। उन्होंने इंस्टा पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि “मिस यू पापा”।

सिराज ने जिताया एशिया कप 2023 फाइनल

एशिया कप 2023 फाइनल मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 17 सितंबर को खेला गया था। इस मैच में लंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और मेहज 50 रनों पर टीम को ढेर कर दिया था। सिराज ने 6 विकेट, हार्दिक ने 3 और बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया था और टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप खिताब को अपने नाम किया है।

ऐसा रहा सिराज का अब तक करियर

मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में 59 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार चार विकेट औऱ 2 बार पांच विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 29 वनडे मैचों की 28 पारियों में 58 विकेट लिए हैं। सिराज ने वनडे में 2 बार चार और 1 बार पांच विकेट लिए हैं। इसके अलावा सिराज ने 8 टी20 मैचों की इतनी ही पारी में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।

Editors pick