Cricket
KKR vs SRH: श्रेयस अय्यर दो साल बाद वापसी के बाद फेल, सिल्वर डक का शिकार

KKR vs SRH: श्रेयस अय्यर दो साल बाद वापसी के बाद फेल, सिल्वर डक का शिकार

श्रेयस अय्यर दो साल बाद वापसी के बाद फेल, गोल्डन डक का शिकार
फैंस अय्यर के बल्ले से कुछ कमाल देखने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वह पहली ही गेंद पर आउट होकर सभी की उम्मीदों पर पानी फेर गए।

KKR vs SRH: कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का तीसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। श्रेयस अय्यर इस मैच से केकेआर के कप्तान के तौर पर दो साल बाद वापसी कर रहे हैं। फैंस अय्यर के बल्ले से कुछ कमाल देखने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वह पहली ही गेंद पर आउट होकर सभी की उम्मीदों पर पानी फेर गए। आउट होने के बाद अय्यर अपने आप से बेहद नाखुश दिखे।

श्रेयस अय्यर छठी बार डक का शिकार

मैच के तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने टी नटराजन की लंबी और आउटसाइड ऑफ गेंद को कवर के ऊपर से खेला, लेकिन उन्हें पेट कमिंस ने शार्ट कवर पर लपक लिया। श्रेयस अय्यर गोल्डन डक का शिकार हुए। आईपीएल में अय्यर छठी बार डक पर शिकार हुए हैं।

श्रेयस अय्यर ने 2022 के बाद से कोई आईपीएल मैच नहीं खेला था। आईपीएल 2023 में वह अपनी कमर की इंजरी के कारण बाहर हो गए थे, जिसके बाद नितीश राणा ने टीम की कप्तानी की थी। वहीं श्रेयस अय्यर के लिए वापसी के बाद अब अपनी टीम को आगे ले जाने का दारोमदार होगा, जिसके लिए उनका बल्ले से रन बनाना बेहद जरुरी है।

मैच की बात करें तो पेट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया ओर उनका फैसला सही भी साबित हुआ। खबर लिखे जाने तक केकेआर ने 11 ओवर में 91 रन बना लिए हैं। फिल साल्ट 43 ओर रमनदीप 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Editors pick