Cricket
ये महान क्रिकेटर IPL को नहीं मानता क्रिकेट, कह दी ऐसी बात की भारतीय फैंस हो जाएंगे नाराज

ये महान क्रिकेटर IPL को नहीं मानता क्रिकेट, कह दी ऐसी बात की भारतीय फैंस हो जाएंगे नाराज

ये महान क्रिकेटर आईपीएल को नहीं मानता क्रिकेट, कह दी ऐसी बात की भारतीय फैंस हो जाएंगे नाराज
ये महान क्रिकेटर IPL को नहीं मानता क्रिकेट, कह दी ऐसी बात की भारतीय फैंस हो जाएंगे नाराज- वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग इस समय विश्व के सबसे बेहतरीन क्रिकेट कमेंटेटर में से एक हैं। लेकिन होल्डिंग इस समय विश्व की सबसे बेहतरीन लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर दिए अपने […]

ये महान क्रिकेटर IPL को नहीं मानता क्रिकेट, कह दी ऐसी बात की भारतीय फैंस हो जाएंगे नाराज- वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग इस समय विश्व के सबसे बेहतरीन क्रिकेट कमेंटेटर में से एक हैं। लेकिन होल्डिंग इस समय विश्व की सबसे बेहतरीन लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर दिए अपने एक बयान पर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में इस महान खिलाड़ी से पूछा गया कि वो आईपीएल में कमेंट्री क्यों नहीं करते हैं। इसके जवाब में होल्डिंग ने कहा, ‘मैं सिर्फ क्रिकेट पर कमेंट्री करता हूं।’

ये भी पढ़ें- ICC T20 World Cup: हो गया कंफर्म, भारत में नहीं होगा टी-20 विश्व कप, इस देश में होगा आयोजन

होल्डिंग पिछले कुछ समय से नस्लवाद को लेकर भी लगातार अपना पक्ष रख रहे हैं। वो बड़े मंच पर अपनी बात रख रहे हैं। कुछ दिन पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने लाइव टीवी पर नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाया था। उनका मानना है कि नस्लवाद तक तक नहीं थमेगा, जब तक कि हर किसी को इस विषय पर शिक्षित नहीं किया जाता है। उन्होंने मुताबिक, अश्वेतों की उपलब्धियों को जानबूझकर शिक्षा प्रणाली से हटा दिया गया।

उनका मानना है कि, ‘नस्लवाद हमेशा रहेगा, नस्लवादी हमेशा रहेंगे। नस्लवाद से पूरी तरह से छुटकारा पाना यह कहने जैसा होगा कि आप अपराध से पूरी तरह निजात पाने जा रहे हों। यह असंभव है। आपके समाज में जितने कम अपराध होंगे, आपके समाज में नस्लवाद की जितनी कम घटनाएं होंगी दुनिया उतनी ही बेहतर होगी। घुटने के बल बैठने का भाव प्रदर्शन औपचारिक नहीं बल्कि वा​स्तविक होना चाहिए, लेकिन वह लोगों को यह बताने में विश्वास नहीं करते कि उनकी पसंद क्या होनी चाहिए।’

Editors pick